शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक और एडवाइजर नियुक्त किया है. अनिल कपिल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एडवाइजर इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया गया है. प्रदेश सरकार ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस तरह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के यह चौथे एडवाइजर होंगे, इससे पहले सरकार सीएम के तीन एडवाइजर लगा चुकी है.
प्रदेश सरकार ने अनिल कपिल को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का इंफ्रास्ट्रक्चर एवाइजर नियुक्त किया है. वह हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (एचपीआईबीडी) में सेवाएं देते हुए मुख्यमंत्री को हिमाचल में आधारभूत संरचना के निर्माण के बारे में सलाह देंगे. अनिल कपिल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड में मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वह यहां से मार्च 2020 में रिटायर हुए थे. इससे पहले वह एचआरटीसी यानी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के अलावा हिमाचल प्रदेश रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में कार्य कर चुके हैं.
अब तक सरकार CM के साथ चार एडवाइजर कर चुकी है तैनात: हिमाचल की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अब तक चार एडवाइजर लगा चुकी है. अनिल कपिल से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ तीन एडवाइजर लगाए गए हैं. जिनमें सुनील शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर कार्य रहे हैं. नरेश चौहान मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के पद पर गोकुल बुटेल तैनात हैं. इन तीनों को कैबिनेट रैंक दिया गया है.
पहले से नियुक्त तीनों एडवाइजरों को कैबिनेट रैंक किया गया है, हालांकि अनिल कपिल को एडवाइजर ही लगाया गया है. सरकार उनकी नियुक्ति संबंधी सेवा-शर्तें अलग से जारी करेगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का गठन राज्य में सड़कें, पुल, जैसी आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए किया गया है. इस तरह अनिल कपिल सरकार को इन मामलों में सलाह देंगे.
ये भी पढ़ें: सत्ता संभालते ही CM सुखविंदर सिंह के लिए सिरदर्द बनकर आया था सीमेंट विवाद, दो माह की कसरत के बाद ऐसे सुलझा मामला