शिमला: हिमाचल में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की टीम उतार दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज हिमाचल में विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करेंगे करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले हमीरपुर के नादौन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके पश्चात दोपहर बाद जिला धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा के पंजैहरा में जनसभा करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्वलू में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात जिला मंडी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बल्द्वाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के सभा स्थल दशहरा मैदान परवाणु में जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में रामलीला मैदान भावानगर में जनसभा को संबोधित करेंगी, उसके पश्चात शिमला ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र सुन्नी में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात जिला कांगड़ा के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपरला इन्दौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल मेला मैदान भुलाना चढ़ियार में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढे़ं- हार के बावजूद 5 साल तक लोगों की सेवा में डटे रहे धूमल, BJP को जिताकर उनकी दो झोली में डालनी है सीट: अरुण धूमल