शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉक डाउन और कर्फ्यू के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है. फरवरी महीने में ही अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही घरों से जारी रखी जा रही है, लेकिन अब स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला कल एमएचआरडी के साथ होने वाली बैठक में हो सकता है.
सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ ही शिक्षा सचिव एमएचआरडी की इस बैठक में जुड़ेंगे. इस वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी आगामी समय के लिए किए जा सकते हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से भी प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.
प्रदेश के लिए तैयार किए गए प्लान को एमएचआरडी मंत्री के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद इस प्लान पर सहमति बनने पर प्रदेश में 3 मई के बाद स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार मंजूरी दे सकती हैं. प्रदेश के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने अपना पूरा प्लान तैयार कर सरकार को सौंप दिया है. विभाग की ओर से सरकार को सौंपे गए प्लान को सरकार की मंजूरी के बाद ही लागू किया जाएगा.
वहीं, कल होने वाली एमएचआरडी की बैठक में इस प्लान को लेकर सहमति बनने पर प्रदेश में स्कूलों को खोलने की संभावना बढ़ सकती है.
इस बैठक में शिक्षा व्यवस्था को आगामी समय में किस तरह से चलाया जाना है. साथ ही परीक्षाओं और परिणामों को लेकर किस तरह की व्यवस्था रहेगी और कब तक परिणाम घोषित किए जाएंगे इसे लेकर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने के तैयार प्लान में कक्षाओं को लगाने के दिन बांट दिए गए हैं. इसके तहत सप्ताह के पहले दिन कुछ कक्षाओं को स्कूलों में लगाया जाएगा. इसके बाद दूसरी कक्षाओं के छात्रों को दूसरे दिन स्कूलों में बुला बुलाकर उनकी कक्षाएं लगाई जाएंगी. इससे सोशल डिस्पेंसिंग का भी पालन होगा. वहीं, छात्रों की संख्या भी ज्यादा नहीं रहेगी. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूलों में ही पढ़ाया जा सकेगा.
विभाग की ओर से यह प्लान कम संख्या और ज्यादा संख्या वाले स्कूलों को देखते हुए तैयार किया गया है. ऐसे में कम संख्या वाले स्कूलों में छात्रों की संख्या पहले ही ज्यादा नहीं होगी. वहीं, ज्यादा छात्रों वाले स्कूलों में अलग-अलग कक्षाएं अलग-अलग दिनों पर लगाकर छात्रों को दो कमरों में अलग-अलग पढ़ाया जा सकेगा. इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी. इसी प्लान पर कल फैसला बैठक में होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आर्थिक संकट पर MLA विक्रमादित्य की राय, विशेषज्ञ समिति गठित करे सरकार