ETV Bharat / state

6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव, बैठक कर दिए ये दिशा निर्देश - Himachal latest news

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा 6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचीं हैं और महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. नीतू वर्मा ने प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का डट कर विरोध करें.

all-india-mahila-congress-general-secretary-neetu-verma-reached-shimla-on-a-6-day-visit
all-india-mahila-congress-general-secretary-neetu-verma-reached-shimla-on-a-6-day-visit
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:37 PM IST

शिमलाः अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा 6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचीं हैं. रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचने पर हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने उन्हें शाल पहना कर स्वागत किया, जिसके बाद महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि आज देश प्रदेश महंगाई व बेरोजगारी जैसी जटिल समस्याओं से जूझ रहा है और यह सब केंद्र व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार की नीतियों का ही परिणाम है.

बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों का जीवन दूभर

नीतू वर्मा ने कहा कि आज देश गम्भीर चुनौतियों से गुजर रहा है. किसान सड़कों पर बैठा है. बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. हर रोज पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर सरकार अपना खजाना भर रही है. आज गैस का सिलेंडर एक हजार तक पहुंच गया है. महिलाओं को घर चलना मुश्किल हो गया है. नीतू वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने लोगों को कोई भी राहत नहीं दी है.

प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों से नीतू वर्मा ने किया ये आह्वान

नीतू वर्मा ने प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का डट कर विरोध करें. नीतू वर्मा ने प्रदेश में होने जा रहे 3 उपचुनाव के लिए महिला कांग्रेस को मैदान में जुट जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर दो, दो महिलाओं को नियुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस पर पार्टी को मजबूत करने की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है जिसे उन्हें बड़ी ईमानदारी से निभाना है.

वीडियो.

कोरोना काल में लोगों की मदद को लेकर बनी ये रणनीति

जैनब चंदेल ने नीतू वर्मा का स्वागत करते हुए प्रदेश में कोरोना के इस दौर में लोगों को दी जा रही मदद की जानकारी देते हुए कहा कि महिला कांग्रेस अपने स्तर पर इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सैनिटाइजर, मास्क व गरीब लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है. साथ में कहा कि देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में पूरे प्रदेश में महिलाएं एकजुटता के साथ धरना प्रदर्शन करती रही है और आगे भी जारी रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

शिमलाः अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा 6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचीं हैं. रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचने पर हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने उन्हें शाल पहना कर स्वागत किया, जिसके बाद महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि आज देश प्रदेश महंगाई व बेरोजगारी जैसी जटिल समस्याओं से जूझ रहा है और यह सब केंद्र व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार की नीतियों का ही परिणाम है.

बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों का जीवन दूभर

नीतू वर्मा ने कहा कि आज देश गम्भीर चुनौतियों से गुजर रहा है. किसान सड़कों पर बैठा है. बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. हर रोज पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर सरकार अपना खजाना भर रही है. आज गैस का सिलेंडर एक हजार तक पहुंच गया है. महिलाओं को घर चलना मुश्किल हो गया है. नीतू वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने लोगों को कोई भी राहत नहीं दी है.

प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों से नीतू वर्मा ने किया ये आह्वान

नीतू वर्मा ने प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का डट कर विरोध करें. नीतू वर्मा ने प्रदेश में होने जा रहे 3 उपचुनाव के लिए महिला कांग्रेस को मैदान में जुट जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर दो, दो महिलाओं को नियुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस पर पार्टी को मजबूत करने की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है जिसे उन्हें बड़ी ईमानदारी से निभाना है.

वीडियो.

कोरोना काल में लोगों की मदद को लेकर बनी ये रणनीति

जैनब चंदेल ने नीतू वर्मा का स्वागत करते हुए प्रदेश में कोरोना के इस दौर में लोगों को दी जा रही मदद की जानकारी देते हुए कहा कि महिला कांग्रेस अपने स्तर पर इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सैनिटाइजर, मास्क व गरीब लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है. साथ में कहा कि देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में पूरे प्रदेश में महिलाएं एकजुटता के साथ धरना प्रदर्शन करती रही है और आगे भी जारी रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.