ETV Bharat / state

AI Use in Himachal: सरकारी कामकाज में अब यूज होगा एआई, IIT मंडी और IIT रोपड़ की मदद लेगी सुक्खू सरकार - आईआईटी मंडी

हिमाचल प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से अब सरकारी काम किए जाएंगे. इसके लिए आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ के साथ एक बैठक की. AI के इस्तेमाल से सरकारी कामों में ज्यादा पारदर्शिता आएगी और प्रदेश में टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिलेगा. (AI Use in Official Work in Himachal)

CM Sukhvinder Singh Sukhu Meeting on AI Use in Himachal.
हिमाचल में सरकारी कामकाज में अब इस्तेमाल होगा AI.
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:22 PM IST

शिमला: हिमाचल में सरकारी कामकाज में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके माध्यम से प्रदेश में सरकारी कामकाज में दक्षता लाई जाएगी. सरकार इसके लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ की मदद ले रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ इस संदर्भ को लेकर बैठक की.

  • आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ के निदेशकों के साथ शिमला में बैठक की और सरकारी कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाने और दक्षता लाने के लिए सहयोग मांगा। इससे राज्य में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।#Modern_Technology#iitmandi#iitropar#AI#ITHubspic.twitter.com/CMbLBiUIin

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल में सरकारी कामों में AI का यूज: हिमाचल की सुक्खू सरकार एआई का इस्तेमाल सरकारी कामकाज के लिए करेगी. इसको लेकर सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में एआई और अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ से सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री ने आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ बैठक में एआई को लेकर चर्चा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्य प्रणाली में अधिक से अधिक दक्षता लाने तथा लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए एआई और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सरकारी कामकाज में कुशलता लाएगी.

सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए भी मांगें सुझाव: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ के अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने के बारे में भी सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे. सीएम ने कहा कि पालमपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इससे प्रदेश में टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इस मौके पर प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. अभिषेक जैन भी बैठक में उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में स्थापित होगा सेमीकंडक्टर उद्योग, सरकार इसको लेकर जल्द गठित करेगी कमेटी

शिमला: हिमाचल में सरकारी कामकाज में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके माध्यम से प्रदेश में सरकारी कामकाज में दक्षता लाई जाएगी. सरकार इसके लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ की मदद ले रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ इस संदर्भ को लेकर बैठक की.

  • आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ के निदेशकों के साथ शिमला में बैठक की और सरकारी कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाने और दक्षता लाने के लिए सहयोग मांगा। इससे राज्य में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।#Modern_Technology#iitmandi#iitropar#AI#ITHubspic.twitter.com/CMbLBiUIin

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल में सरकारी कामों में AI का यूज: हिमाचल की सुक्खू सरकार एआई का इस्तेमाल सरकारी कामकाज के लिए करेगी. इसको लेकर सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में एआई और अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ से सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री ने आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ बैठक में एआई को लेकर चर्चा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्य प्रणाली में अधिक से अधिक दक्षता लाने तथा लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए एआई और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सरकारी कामकाज में कुशलता लाएगी.

सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए भी मांगें सुझाव: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ के अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने के बारे में भी सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे. सीएम ने कहा कि पालमपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इससे प्रदेश में टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इस मौके पर प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. अभिषेक जैन भी बैठक में उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में स्थापित होगा सेमीकंडक्टर उद्योग, सरकार इसको लेकर जल्द गठित करेगी कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.