शिमला: कृषी मंत्री रामलाल मारकंडा ने जापान दौरे से आने के बाद कहा कि वहां के लोग समय के पाबंद और मेहनती हैं. उन्होंने कहा कि जापान में कोई भी व्यक्ति हॉर्न और हूटर का प्रयोग नहीं करता.
मारकंडा ने कहा कि जापान से सीख लेते हुए वो अब अपनी गाड़ी में हॉर्न का प्रयोग नहीं करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि वो अपने काफिले के साथ चलने वाली पायलट गाड़ी को भी हूटर न बजाने के निर्देश देंगे.
कृषी मंत्री ने कहा कि इस तरह से ध्वनी प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है.