शिमला: राजधानी के कोटशेरा कॉलेज में SFI नें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल एवीबीपी का समर्थन कर रहे हैं.
एसएफआई के राज्य अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कॉलेज प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों 23 जुलाई को कोटेशरा कॉलेज में एक छात्रा की रैगिंग की गई थी और जब छात्रा अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची तो उसकी बात सुनने की जगह उलटा पीड़ित छात्रा को मजबूर किया जा रहा थी कि वह अपना माइग्रेशन किसी दूसरे कॉलेज मे करवा लें.
छात्रा की रैंगिंग के खिलाफ SFI ने कोटशेरा कॉलेज में दिया धरना, कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - student's ragging
SFI नें अपनी की मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को छात्र संगठन ने कोटशेरा कॉलेज में प्रिंसिपल का घेराव करने के साथ जमकर प्रदर्शन किया.
शिमला: राजधानी के कोटशेरा कॉलेज में SFI नें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल एवीबीपी का समर्थन कर रहे हैं.
एसएफआई के राज्य अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कॉलेज प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों 23 जुलाई को कोटेशरा कॉलेज में एक छात्रा की रैगिंग की गई थी और जब छात्रा अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची तो उसकी बात सुनने की जगह उलटा पीड़ित छात्रा को मजबूर किया जा रहा थी कि वह अपना माइग्रेशन किसी दूसरे कॉलेज मे करवा लें.
शिमला।
एसएफआई ने छात्र मांगो को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में सोमबार को एसएफआई ने कोटशेरा कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया ओर प्रिंसिपल का घेराव किया।
एसएफआई का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल एवीबीपी का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें बचा रहे है।
Body:एसएफआई राज्य अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कहा कि बीते दिनों 23जुलाई को कोटेशरा कॉलेज में एक छात्रा की रैगिंग की जाती है और जब वह छात्रा अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाती है तो उसकी बात नही सुनी जाती बल्कि जो एवीबीपी के कार्यकर्ता शराब पीकर परिसर में मारपीट कर रहे रहे उन्हें बचाने में लगे हुए है।
यही नही पीड़ित छात्रा को मजबूर किया जा रहा है कि वह अपना माइग्रेशन दूसरे कॉलेज मे करवा लें।
Conclusion:कायथ ने कहा कि कॉलेज में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जब छात्र अपनी मांग लेकर प्रिंसिपल के पास जाते है तो वो अनसुना कर देते है।