शिमला: हिमाचल प्रदेश देश के अमीर विधायकों वाले राज्यों में शुमार है. हिमाचल के विधायकों की औसत संपत्ति देश के सभी राज्यों के विधायकों की औसत संपत्ति के बराबर है. विधायकों की औसत संपत्ति के मामले में हिमाचल देश के 10 टॉप राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं. यही नहीं हिमाचल में 3 फीसदी विधायक अरबपति भी है. विधायकों की संपत्ति को लेकर एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. एडीआर ने हाल ही में इसकी रिपोर्ट जारी की है.
एडीआर और इलेक्शन वॉच ने देश में विधायकों की संपत्तियों का विश्लेषण किया है. इसमें 28 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के विधायक शामिल हैं. एडीआर ने देश में कुल 4033 में से 4001 विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण किया है. इसके लिए एडीआर ने चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र को जांचा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कुल 4001 विधायकों की कुल कुल संपत्ति 5454 करोड़ है. इस तरह औसतन देखा जाए तो देश में हर विधायक के पास 13.63 करोड़ की संपत्ति है.
हिमाचल के विधायकों की औसत संपत्ति देश के विधायकों की औसत से कम नहीं: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल के विधायकों की औसत संपत्ति देश के विधायकों की औसत संपत्ति के करीब है. देश में विधायकों की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ है. हिमाचल में 68 विधायकों की कुल संपत्ति 901.92 करोड़ है. औसतन देखा जाए प्रदेश में हर विधायक के पास 13.26 करोड़ की संपत्ति है. इस तरह हिमाचल विधायकों की औसत संपत्ति के मामले देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हैं.
विधायकों की अधिकतम औसतन संपत्ति वाले राज्यों में कर्नाटक पहले स्थान पर है, जहां विधायकों की औसत संपत्ति 64.39 करोड़ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के विधायकों की 28.24 करोड़ और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां विधायकों की औसत संपत्ति 23.51 करोड़ की है. चौथे स्थान पर गोवा है, जहां हर विधायक की संपत्ति औसतन 20.16 करोड़, अरुणाचल की 19.30 करोड़, हरियाणा की 16.96 करोड़, गुजरात की 16.41 करोड़, दिल्ली के विधायकों 14.29 करोड़ और तेलंगाना की 13.57 करोड़ है. वहीं दसवें स्थान पर हिमाचल है जहां औसतन हर विधायक के पास 13.26 करोड़ की संपत्ति है. विधायकों की कम औसत संपत्ति वाले राज्यों में सबसे सबसे कम औसतन संपत्ति वाला राज्य त्रिपुरा है, जहां 1.54 करोड़ की औसत संपति विधायकों की है, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2.80 करोड़ और केरल के विधायकों की 3.15 करोड़ की औसतन संपत्ति है.
पूरे देश में 88 विधायक अरबति, हिमाचल के दो: एडीआर ने अरबति विधायकों का भी डाटा दिया है, इसके मुताबिक देश में 88 विधायक अरबपति हैं. हिमाचल में भी तीन फीसदी विधायक अरबपति है. हिमाचल में कुल 68 में से 2 विधायकों ने अपनी एक अरब से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. हालांकि अरबपति विधायकों में सबसे ज्यादा 14 फीसदी कनार्टक में हैं. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के 7 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 6 फीसदी, महाराष्ट्र में 4 प्रतिशत है. हिमाचल अरबपति विधायकों के मामले में गुजरात और मध्यप्रदेश के बराबर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 3 फीसदी और मध्य प्रदेशमें भी 3 प्रतिशत विधायक हैं, जिन्होंने अपनी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. इस तरह एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में साफ है कि हिमाचल के विधायक देश के अमीर विधायकों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस के सभी विधायक करोड़पति, 28% विधायकों पर आपराधिक मामले- एडीआर