नई दिल्ली/शिमला: शुक्रवार को लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. नेहरू-गांधी परिवार पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता ने अनुराग ठाकुर को हिमाचली *** और *** कहां से आया ? जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
सदन में हंगामा इतना बढ़ गया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. दरअसल, शुक्रवार को लोकसभा में पीएम केयर्स फंड पर चर्चा के दौरान ये पूरा हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस हंगामे की शुरुआत हिमाचल से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, अनुराग ठाकुर द्वारा नेहरू-गांधी परिवार का नाम लिया जिसपर कांग्रेस सांसद उखड़ गए. कांग्रेस सांसदों ने इसपर सदन में हंगामा भी किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, हर कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को सही ठहराया. छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्लक तोड़कर अपना योगदान दिया. विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है. विपक्ष कोई कारण तो बताए कि क्यों पीएम केअर्स फंड ठीक नहीं है. इनको नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक सब खराब ही लगा.''
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर पीएम केयर्स फंड के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने आगे कहा, ''1948 में एक शाही आदेश की तरह उस समय के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राहत कोष बनाने का आदेश दिया था, लेकिन उसका पंजीकरण आज तक नहीं हो पाया है. एफसीआरए को मंजूरी कैसे मिली?''
उन्होंने आगे कहा, ''आपने केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था. इस फंड में सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया था, इसकी जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी हो देश को आपका असली चेहरा नजर आना चाहिए.''
अनुराग ठाकुर द्वारा नेहरू-गांधी परिवार का नाम लेने पर सदन में हंगामा मच गया और कांग्रेस सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने स्थिति को संभालते हुए फिर चर्चा शुरू करवाई.
इसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी सांसदों का बचाव करते हैं. उन्होंने कहा कि जब से हाऊस शुरू हुआ है, अध्यक्ष हमेशा विपक्षी सदस्यों को रोकते हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने भी कल्याण बनर्जी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित सदस्य भी विपक्षी सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें शांत करने की कोशिश की.
अधीर रंजन ने आगे कहा, ''कांग्रेस सदस्यों ने किसी भी तरह की असंवैधानिक भाषा का प्रयोग नहीं किया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी बात रख रहे थे और हम सब लोग बड़े ही ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे, लेकिन बीच में 'हिमाचल का ये *** कहां से आ गया? ये *** कहां से आया? नेहरूजी कहां से आ गए बहस में? हमने मोदीजी का नाम लिया क्या? ये तीन दिन का ***.''
अधीर रंजन के इस बयान के बाद सनद में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बाद में 5 बजे जब सदन की कार्रवाई फिर शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने पर अड़े रहे.
इस बीच, अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें इस बात की पीड़ा है.