ETV Bharat / state

लंबे समय से बागवानों को लगा रहे थे चूना! ETV भारत में खबर प्रकाशित होते ही लिया गया एक्शन

रामपुर ओल्ड बस स्टैंड पर बिना लाइसेंस सेब की पौध बेच रहे व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई. पुलिस व बागवानी विभाग ने दी व्यापारियों को चेतावनी. ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से खबर लगाने के बाद लिया गया एक्शन.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:11 PM IST

बिना लाइसेंस के व्यापारियों पर कार्रवाई

रामपुर: नेशनल हाइवे-05 के किनारे रामपुर ओल्ड बस स्टैंड के पास पिछले 3-4 महीने से व्यापारी बिना लाइसेंस के पौध बेच रहे थे. ईटीवी हिमाचल प्रदेश द्वारा व्यापारियों की इस धोखाधड़ी को उजागर करने के बाद गुरुवार को पुलिस व बागवानी विभाग ने व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की.

गुरुवार को रामपुर विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम ओल्ड बस स्टैंड के पास औचक निरीक्षण पर पहुंची. पुलिस को देख बिना लाइसेंस के सेब की पौध बेच रहे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. विभाग की कार्रवाई में पाया गया कि वहां सेब की पौध बेच रहे किसी भी व्यापारी के पास विभाग द्वारा जारी किया गया लाइसेंस नहीं था. सभी व्यापारी बिना अनुमति के ही यहां पर सेब से पौध रहे थे. जानकारी के अभाव में कई बागवान यहां से सेब की पौध खरीद कर अपने बगीचों के लिए ले गए.

action on illegal selling of Apple Plants
बिना लाइसेंस के व्यापारियों पर कार्रवाई

बागवानी विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ केएल कटोच ने बताया कि बिना लाइसेंस के सेब की पौध बेच रहे व्यापारियों को भविष्य में इस प्रकार से पौध न बेचने की चेतावनी दी गई है. साथ ही एनएच से व्यापारियो के सेब की पौध को भी हटा दिया गया है और आगे भी इस पर निगरानी रखी जाएगी.

बागवानी विशेषज्ञ ने बागवानों से आग्रह किया है कि वे सेब के पौधे की खरीद पंजीकृत सोसायटी और बागवानों से ही करें. खरीद के बाद पौध का बिल जरूर लें और अगर पौध खराब पाए जाते है तो बागवान विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.

बिना लाइसेंस के व्यापारियों पर कार्रवाई

ईटीवी हिमाचल प्रदेश ने बागवानों की समस्या को उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. जिसके बाद गुरुवार को ही बागवानी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के व्यापारियों को खदेड़ दिया.

रामपुर: नेशनल हाइवे-05 के किनारे रामपुर ओल्ड बस स्टैंड के पास पिछले 3-4 महीने से व्यापारी बिना लाइसेंस के पौध बेच रहे थे. ईटीवी हिमाचल प्रदेश द्वारा व्यापारियों की इस धोखाधड़ी को उजागर करने के बाद गुरुवार को पुलिस व बागवानी विभाग ने व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की.

गुरुवार को रामपुर विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम ओल्ड बस स्टैंड के पास औचक निरीक्षण पर पहुंची. पुलिस को देख बिना लाइसेंस के सेब की पौध बेच रहे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. विभाग की कार्रवाई में पाया गया कि वहां सेब की पौध बेच रहे किसी भी व्यापारी के पास विभाग द्वारा जारी किया गया लाइसेंस नहीं था. सभी व्यापारी बिना अनुमति के ही यहां पर सेब से पौध रहे थे. जानकारी के अभाव में कई बागवान यहां से सेब की पौध खरीद कर अपने बगीचों के लिए ले गए.

action on illegal selling of Apple Plants
बिना लाइसेंस के व्यापारियों पर कार्रवाई

बागवानी विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ केएल कटोच ने बताया कि बिना लाइसेंस के सेब की पौध बेच रहे व्यापारियों को भविष्य में इस प्रकार से पौध न बेचने की चेतावनी दी गई है. साथ ही एनएच से व्यापारियो के सेब की पौध को भी हटा दिया गया है और आगे भी इस पर निगरानी रखी जाएगी.

बागवानी विशेषज्ञ ने बागवानों से आग्रह किया है कि वे सेब के पौधे की खरीद पंजीकृत सोसायटी और बागवानों से ही करें. खरीद के बाद पौध का बिल जरूर लें और अगर पौध खराब पाए जाते है तो बागवान विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.

बिना लाइसेंस के व्यापारियों पर कार्रवाई

ईटीवी हिमाचल प्रदेश ने बागवानों की समस्या को उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. जिसके बाद गुरुवार को ही बागवानी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के व्यापारियों को खदेड़ दिया.

अप्रमाणीत सेब की पौध बेचने वाले व्यापारियो पर बागवानी विभाग व  पुलिस  प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
 व्यापारियों को दी पंजीकृत प्रमाणपत्र के आधार पर सेब की पौध बेचने के आदेश

रामपुर  बुशहर, 28 फरवरी मीनाक्षी 
शिमला जिला के रामपुर मंडल में दो -तीन महिनों से ओल्ड बसस्टेंड के साथ एनएच 05 के किनारे बैठे  अप्रमाणीत पौध बेचने वाले व्यापारियों पर वीरवार को उद्यान विभाग व पुलिस विभाग ने कार्रवाही की है। ईटीवी की खबर छपने के बाद विभाग जगा है। वीरवार को रामपुर विभाग के अधिकारी व पुलीस की टीम अचानक ओल्ड बस स्टेंड के साथ बैठे सेब के पौध बेचने वाले व्यापारियों के पास पहुंच गए। देखते ही देखते व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। विभाग ने जब कार्रवाही करनी शुरू की तो उस समय पाया गया कि सेब से पौध की बिकरी कर रहे किसी भी व्यापारी के पास विभाग द्वारा जारी किया गया लाइसेंस नहीं था। सभी व्यापारी अपनी मन-मर्जी से आकर यहां पर सेब से पौधे बेचने का कार्य कर रहे थे। ऐसे में कई बागवानों ने यहां से सेब की पौध अपने बागों में लगाने के लिए ले गई है। 

उधर बागवानी विभाग के विष्य वाद विशेषज्ञ केएल कटोच का कहना है कि वीरवार को सेब की अप्रमाणीत पौधों बेचने वाले व्यापारियों पर आज विभाग ने पुलिस के सहयोग से कार्रवही की है। कार्रवाही के दौरान पाया गया कि सेब की पौध बेचने बैठे किसी भी व्यापारी के पास पंजीकृत प्रमाणपत्र नहीं मिला। उन सभी व्यापारियों को आगे के लिए वहां पर बैठने के लिए सख्त हिदायत दे दी गई है कि वे आगे से यहा पर किसी भी प्रकार की कोई भी सेब की पौध न बंची जाए। इस एनएच से उनके सेब की पौध को भी हटा दिया गया है और आगे भी इस पर नगरानी रखी जाएगी। विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि  बागवान सेब के पौधे की खरीद पंजीकृत सोसायटी और बागवानों से ही करें। खरीद के बाद पौधे का बिल जरूर लें। यदि पौधे खराब पाए जाते है तो बागवान विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाही कर सकते है। 




बाक्स 

बता दें कि  शिमला जिला के रामपुर में ओल्ड बसस्टेंड के साथ पौधों की बिक्री जोरों पर की जा रही है। व्यापारियों ने पौधों की बिक्री तो शुरू कर दी है लेकिन कई ऐसे भी व्यापारी यहां पर बैठे है जो सेब की अप्रमाणीत पौध बेच रहे है। जिससे बागवानों में भी भारी रोष है। बागवानों का कहना है कि उन्हें मजबूरन बहार से सेब की पौध लेनी पड़ रही है । लेकिन व्यापारियों का यह पता नहीं चल पा रहा है कि किसके पास लाइसैंस है और किसके पास नही है। ऐसे में उन्हें पौधे के नाम पर लुट जा रहा है। बागवानों का कहन है कि  व्यापारी बागवानों को खुब लुटने का कार्य कर रहे है। बागवानों को 50 रूपए से लेकर 4 सौ रूपए तक के सेब के पौधे बेचे जा रहे है। ऐसे में बागवानों का कहना है कि इन व्यापारियों के सेब पौधे के रेट भी निर्धारित नहीं है मनमर्जी से सेब के पौधों की बिक्री की जा रही है।  वहीं बागवानी विभाग बागवानों को 30 से 40 रूपए पर पौधा देता है। बागवानों का यह भी कहना है कि ऐसे में कई सेब के पौधे बागों में लगाने के बाद कामयाब नहीं होते है। ऐसे ही कई बागवान यहां से सेब के पौधे लेकर जा रहे है। 

बाईट : विष्य वाद विशेषज्ञ रामपुर डा केएल कटोच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.