शिमलाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई की नव कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अमित और चुनाव अधिकारी विभाग संयोजक सचिन मौजूद रहे. कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से कर्ण सिंह को अध्यक्ष और कर्ण शर्मा को इकाई सचिव चुना गया. उनके साथ 120 कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी बनायी गयी. यह कार्यकारणी वर्ष 2020-21 के लिए मान्य होगी.
ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से हुआ कार्यक्रम
इसी के साथ कोविड-19 के सभी नियमों को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम को ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से चलाया गया. जिसमें ऑफलाइन कार्यक्रम में 46 कार्यकर्ता उपस्थित रहे और ऑनलाइन माध्यम से भी काफी विद्यार्थियों ने भाग लिया.
चुनाव अधिकारी ने बताया एबीवीपी का इतिहास
चुनाव अधिकारी सचिन ने इस दौरान विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से नियमित रूप से राष्ट्र हित, समाज हित और छात्रहित में कार्य करती आयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की आवाज को उठाने का निरंतर प्रयास किया है और छात्रों को उनके हितों से परिचित करवाया है. इसी के साथ पूर्व में इकाई के सचिव रहे धीरज काल्टा ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और धन्यवाद करते हुए नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढें- कुल्लू में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, 50 लाख का नुकसान