शिमला: नैक से 'ए' ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. विश्वविद्यालय में छात्र साफ पीने के पानी के साथ ही सर्दियों के दिनों में सेंट्रल हीटिंग जैसी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. ऐसे में अब इन सुविधाओं को मुहैया करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एचपीयू में हस्ताक्षर अभियान चलाया है.
बता दें कि इन हस्ताक्षरों को छात्रों के समर्थन के रूप में एचपीयू प्रशासन को दिया जाएगा, जिससे कि छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन इन सुविधाओं को जल्द से जल्द मुहैया करवाए.
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 'ए' ग्रेड विश्वविद्यालय का दर्जा तो प्राप्त है, लेकिन यहां समस्याएं भी 'ए' ग्रेड हैं. अभी तक विश्वविद्यालय में छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विशाल वर्मा ने कहा कि शिमला के पानी को लेकर एक रिपोर्ट भी आई थी कि शिमला का पानी डायरेक्ट पीने योग्य नहीं है. फिर भी विश्वविद्यालय के पिंक पेटल पर छात्रों को पीने के लिए साफ पानी मुहैया नहीं करवाया गया है.
छात्र संगठन ने प्रशासन से अपील है कि माइग्रेशन और रेजिस्ट्रेशन ब्रांच के सामने आधी पार्किंग को बंद कर के वहां पर छात्रों को बैठने के लिए टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था की जाए. जिसके साथ ही एचपीयू लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. छात्र संगठन का कहना है कि अगर प्रशासन इन मांगों को पूरा नहीं करता तो विद्यार्थी परिषद इन मांगों को पूरा करने के लिए जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: टाहलीवाल में लोन न चुकाने पर बैंक ने किया बिस्कुट उद्योग सील, मालिक पर 6 करोड़ की थी देनदारी