शिमला: एचपीयू इक्डोल में हुई फीस बढ़ोतरी के बाद छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं. फीस बढ़ोतरी पर गुस्साए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एचपीयू इक्डोल निदेशक का घेराव किया.इस दौरान छात्र उग्र हो गए और पुलिस को इक्डोल निदेशक के कार्यालय में बुलवाना पड़ा. एबीवीपी ने इक्डोल के निदेशक के पास मांग रखी कि इक्डोल में की गई फीस बढ़ोतरी को वापिस लिया जाए और छात्रों को राहत प्रदान की जाए.
एबीवीपी इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा की इक्डोल के माध्यम में से प्रदेशभर से ऐसे हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं जो रेगुलर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते. ऐसे छात्र अधिकतर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले छात्र होते हैं.
इक्डोल ने फीस दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है. पीजी कोर्स में जो फीस एमए की 3,320 थी. उसे बढ़ा के 4,320 कर दिया गया है. फीस बढ़ोतरी से प्रदेश के हजारों गरीब छात्रों को लुटा जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने इक्डोल के डायरेक्टर को पांच फरवरी तक बढ़ाई गई फिस को वापस लेने का समय दिया है.
ईकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय का इक्डोल विभाग हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. बीते साल भी इक्डोल के अंदर 80 लाख का प्रोस्पेक्टस का घोटाला सामने आया था, जिसकी भरपाई अब प्रशासन प्रदेश के गरीब छात्रों से फीस वृद्धि जैसे तानाशाही निर्णय कर के कर रहा है.