शिमला: राजधानी शिमला में बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया कांड मामले में सीबीआई जांच से असन्तुष्ट और मामले की जांच फिर से सिटिंग जज से करवाने की मांग ओ लेकर आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट से सीटीओ तक रैली निकाली और सीबीआई के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
आम आदमी पार्टी के संयोजक एसएस जोगटा ने कहा कि गुड़िया मामले में सीबीआई ने असली आरोपी को नहीं पकड़ा है. इसलिए आम आदमी पार्टी मांग कर रही हैं कि मामले की जांच फिर से न्यायलय के सिटिंग जज से करवाई जाए. उनका कहना था कि गुड़िया कांड कांग्रेस सरकार के समय में हुआ था और इस समय पुलिस ने भी लपेटे में आई थी. पुलिस के बड़े अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, तब लोगों में उम्मीद थी कि असली कातिल पकड़ा जाएगा, लेकिन जब सीबीआई ने एक चरानी को पकड़ा तो लोगों का सीबीआई से भरोसा उठ गया.
संयोजक एसएस जोगटा ने कहा कि भाजपा ने भी अपने घोषणा पत्र में सीबीआई मामले में गुड़िया को न्याय दिलाने की बात कही थी.लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया है. इसी विरोध में आम आदमी पार्टी ये रैली निकाल मामले में फिर से जांच और वह भी सिटिंग जज से जांच की मांग करती है.
गुड़िया कांड मामले में परिजन भी फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं और सिटिंग जज से जांच की मांग की है. अब आम आदमी पार्टी ने भी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौरतलब है कि सीबीआई ने गुड़िया मामले में दो एफआईआर दर्ज की थी. एक सूरज हत्या कांड और दूसरा गुड़िया कांड है.सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में पुलिस एसआईटी को गिरफ्तार किया था जबकि गुड़िया मामले में एक चिरानी को ही दोषी पाया था.
ये भी पढ़ें- वाल्मीकि जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सीएम जयराम ठाकुर शिविर में पहुंचे