ETV Bharat / state

किन्नौर के चौरा में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग, NH-05 पर दौड़ते नजर आए आमिर खान - बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान

तरंडा डांक में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की भागने की शूटिंग की गई जिसमें आमिर खान एनएच-05 पर दौड़ते हुए नजर आए. इसके बाद कुमारसेन के नारकंडा में भी कुछ फिल्म के सीन लिए जाएंगे. चौरा में आमिर खान की शूटिंग को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी.

movie shooting laal singh chaddha in kinnaur
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान दर्शकों के साथ सेल्फी लेते हुए.
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 7:24 PM IST

किन्नौर/रामपुर: जाने माने अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे हुए हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जहां शनिवार को रामपुर में कुछ सीन फिल्माए वहीं, रविवार को वे अपनी टीम के साथ शूटिंग के लिए किन्नौर के चौरा पहुंचे.

aamir khan movie shooting laal singh chaddha in kinnaur
अभिनेता आमिर खान का स्वागत करते स्थानीय लोग.

इस दौरान अपनी फिल्म के लिए आमिर खान ने कई सीन किए. यहां पर उनकी टीम व अन्य दर्शक भी मौजूद थे. चौरा में एनएच-05 पर तरंडा डांक में चढ़ाई पर भागने की शूटिंग की गई. जिसमें आमिर खान एनएच पर दौड़ते हुए नजर आए.

वीडियो.

यहां शुटिंग के बाद कुमारसेन के नारकंडा में भी कुछ फिल्म के सीन लिए जाएंगे. चौरा में आमिर खान की शूटिंग को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी थी. यहां से फ्री होने के बाद अमिर खान दर्शकों से भी मिले और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें- रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!

किन्नौर/रामपुर: जाने माने अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे हुए हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जहां शनिवार को रामपुर में कुछ सीन फिल्माए वहीं, रविवार को वे अपनी टीम के साथ शूटिंग के लिए किन्नौर के चौरा पहुंचे.

aamir khan movie shooting laal singh chaddha in kinnaur
अभिनेता आमिर खान का स्वागत करते स्थानीय लोग.

इस दौरान अपनी फिल्म के लिए आमिर खान ने कई सीन किए. यहां पर उनकी टीम व अन्य दर्शक भी मौजूद थे. चौरा में एनएच-05 पर तरंडा डांक में चढ़ाई पर भागने की शूटिंग की गई. जिसमें आमिर खान एनएच पर दौड़ते हुए नजर आए.

वीडियो.

यहां शुटिंग के बाद कुमारसेन के नारकंडा में भी कुछ फिल्म के सीन लिए जाएंगे. चौरा में आमिर खान की शूटिंग को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी थी. यहां से फ्री होने के बाद अमिर खान दर्शकों से भी मिले और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें- रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!

Intro:रामपुर


Body:जाने माने अभिनेता अमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शुटिंग के लिए किननौर के चोरा में पहुंचे है । यहां पर उनकी टीम व अन्य दर्शक भी यहां पर मौजूद थे । इस दौरान अमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा पर कई सीन किए । तरंडा डांक में चड्ढा पर भागने की शुटिंग की गई । जिसमें अमिर खान एनएच 05 पर दौड़ते हुए नजर आए ।
बताया जा रहा की लाल सिंह चड्ढा कई दिनों तक दौडते रहे । उस पर यह सीन यहां पर लिया गया । इसके बाद कुमारसेन के नारकंडा में भी कुछ फिल्म के सीन लिए जाएंगे ।
चौरा में अमिर खान की शुटिंग को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी थी । यहां से फ्री होने के बाद अमिर खान दर्शको से भी मिले और दर्शक सेल्फी लेते नजर आए।


Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.