शिमला: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर आम आदमी पार्टी उत्साहित नजर आ रही. शनिवार को राजधानी शिमला में आम आदमी पार्टी ने विजय रैली निकाली.ढोल- नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यालय से खलीनी होते हुए पुराना बस स्टैंड से लेकर डीसी ऑफिस तक यह रोड शो निकाला (Aam Aadmi Party road show in Shimla)गया. जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन(Delhi Health Minister Jain on Shimla tour), प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस विजय रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर हुंकार भी भर दी. नगर निगम के सभी वार्डो में उम्मीदवार उतारने का एलान भी कर दिया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंजाब में आप आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और इसका आज शिमला में जश्न मनाया जा रहा.यहां के कार्यकार्यताओ ने रोड शो निकाला और शिमला नगर निगम में चुनाव का एलान भी कर दिया. उन्होंने कहा कि शिमला के लोगों को आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के शासन से छुटकारा दिलाएगी.
शहर के लोगों पर भारी भरकम पानी और बिजली के बिल थोपे जा रहे. दिल्ली की तर्ज पर ही शहर में भी लोगों को राहत दी जाएगी और दिल्ली मॉडल यहां लागू किया जाएगा. वहीं,भाजपा के पूर्व पार्षद ने गौरव शर्मा ने शनिवार को शिमला में आप का दामन थाम लिया .सत्येंद्र जैन ने पार्टी कार्यालय में उन्हें पार्टी में टोपी पहना कर शामिल किया.
ये भी पढ़ें :चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ तिब्बती महिला संगठन ने बुलंद की आवाज, तिब्बत की आजादी की उठाई मांग