ETV Bharat / state

बर्फबारी से 3 NH सहित 96 सड़कें अवरूद्ध, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज - road close

हिमाचल में 11 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी का दौर चलता रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में 7 से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है.

सड़क बहाल में जुटा प्रशासन
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:50 PM IST

शिमलाः हिमाचल में 11 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी का दौर चलता रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में 7 से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है.

road close
सड़क बहाल में जुटा प्रशासन

8 मार्च को मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं. 10 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और 11 मार्च को फिर बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई शहरों का तापमान माइनस में बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी से राज्य में तीन नेशनल हाईवे सहित 96 सड़कें अवरूद्व हैं.

मंडी जोन में 54, कांगड़ा में 25 और शिमला जोन में 14 सड़कों पर मंगलवार को आवाजाही ठप्प रही.शिमला, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में सोमवार रात रुक-रुक कर हिमपात होता रहा. वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. कुफरी में 9, डलहौजी में 5 और कल्पा में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों में मंगलवार सुबह तापमान माइनस में दर्ज किया गया.

सड़क बहाल में जुटा प्रशासन

लाहौल-स्पीति के केलंग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी और यहां न्यूनतम तापमान -9.2 डिग्री रहा. किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3 और शिमला के कुफरी में -1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अतिरिक्त मनाली में 0.2, डलहौजी में 0.9, चायल में 1.8, शिमला में 2, सोलन में 3.4, सुंदरनगर व पालमपुर में 4.5, चंबा में 4.7, धर्मशाला में 5.2, भुंतर में 5.4, जुब्बड़हट्टी में 5.6, सोलन में 5.9, मंडी में 6, कांगड़ा में 7, हमीरपुर में 7.6, ऊना में 7.7 और बिलासपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में 7 से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है.

शिमलाः हिमाचल में 11 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश व बर्फबारी का दौर चलता रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में 7 से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है.

road close
सड़क बहाल में जुटा प्रशासन

8 मार्च को मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं. 10 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और 11 मार्च को फिर बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई शहरों का तापमान माइनस में बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी से राज्य में तीन नेशनल हाईवे सहित 96 सड़कें अवरूद्व हैं.

मंडी जोन में 54, कांगड़ा में 25 और शिमला जोन में 14 सड़कों पर मंगलवार को आवाजाही ठप्प रही.शिमला, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में सोमवार रात रुक-रुक कर हिमपात होता रहा. वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. कुफरी में 9, डलहौजी में 5 और कल्पा में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों में मंगलवार सुबह तापमान माइनस में दर्ज किया गया.

सड़क बहाल में जुटा प्रशासन

लाहौल-स्पीति के केलंग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी और यहां न्यूनतम तापमान -9.2 डिग्री रहा. किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3 और शिमला के कुफरी में -1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अतिरिक्त मनाली में 0.2, डलहौजी में 0.9, चायल में 1.8, शिमला में 2, सोलन में 3.4, सुंदरनगर व पालमपुर में 4.5, चंबा में 4.7, धर्मशाला में 5.2, भुंतर में 5.4, जुब्बड़हट्टी में 5.6, सोलन में 5.9, मंडी में 6, कांगड़ा में 7, हमीरपुर में 7.6, ऊना में 7.7 और बिलासपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में 7 से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है.


बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज, तीन एनएच सहित 96 सड़कें अवरूद्व
लाहौल-स्पीति के केलंग में सबसे ज्यादा ठंड न्यूनतम तापमान -9.2 डिग्री 

रामपुर बुशहर, 5 मार्च मीनाक्षी 
हिमाचल में 11 मार्च तक रूक-रूक कर बारिश व बर्फबारी का दौर चलता रहेगा। अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ  बना रहेगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में 7 मार्च से 9 मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है। आठ मार्च को मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं। 10 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और 11 मार्च को फिर बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है। वही पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई शहरों का तापमान माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी से राज्य में तीन नेशनल हाईवे सहित 96 सड़कें अवरूद्व हैं। मंडी जोन में 54, कांगड़ा में 25 और शिमला जोन में 14 सड़कों पर मंगलवार को आवाजाही ठप्प रही।  शिमला, चंबा, किनौर और लाहौल-स्पीती के उंचे इलाकों में बीती रात रुक-रुक कर हिमपात होता रहा, वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। कुफरी में नौ, डल्हौजी में पांच और कल्पा में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों में मंगलवार सुबह तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के केलंग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी और यहां न्यूनतम तापमान -9.2 डिग्री रहा। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3 और शिमला के कुफरी में -1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अतिरिक्त मनाली में 0.2, डलहौजी में 0.9, चायल में 1.8, शिमला में 2, सोलन में 3.4, सुंदरनगर व पालमपुर में 4.5, च बा में 4.7, धर्मशाला में 5.2, भुंतर में 5.4, जुब्बड़हट्टी में 5.6, सोलन में 5.9, मंडी में 6, कांगड़ा में 7, हमीरपुर में 7.6, ऊना में 7.7 और बिलासपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य भर में मौसम साफ  बना रहेगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में सात मार्च से नौ मार्च तक फिर बर्फबारी का अनुमान है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.