ETV Bharat / state

नए सिरे से होगी 940 पदों पर CHO की भर्ती, बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर भी होंगे शामिल - Community Health Officer Vacancies

अब कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू होगी. राज्य सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती विज्ञापित करेगी. इसमें बीएससी नर्सिंग को भी शामिल किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होनी है. लिहाजा इस प्रक्रिया का विस्तार करते हुए अब बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना गया है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 3:58 PM IST

शिमला: हिमाचल में 1 दिन पहले रद्द हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू होगी. राज्य सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती विज्ञापित करेगी. इसमें बीएससी नर्सिंग को भी शामिल किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होनी है. लिहाजा इस प्रक्रिया का विस्तार करते हुए अब बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना गया है.

नए सिरे से भरे जाएंगे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शीघ्र ही नए सिरे से पद विज्ञापित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले 940 पद भरने का ऐलान किया था. इसकी प्रक्रिया भी शुरू की थी लेकिन गुरुवार को अचानक यह प्रक्रिया रद्द कर दी गई. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भर्ती प्रक्रिया निरस्त की गई थी और अब इसमें आवश्यक संशोधन करके नए सिरे से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद विज्ञापित किए जाएंगे.

वीडियो.

विरोध के बाद भर्ती प्रक्रिया रद्द

दरअसल इस बार योग्यता में ब्रिज प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ का डिप्लोमा होना अनिवार्य किया गया था. यह डिप्लोमा बीएससी नर्सिंग के बाद होना चाहिए या फिर फिर इंटरग्रेटिड कोर्स ऑफ मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर बीएससी नर्सिंग के बाद होना अनिवार्य किया था.

पुराने तरीके से भर्ती की मांग

इस पर नर्सों का कहना था कि जब 2019-2020 में 500 से ज्यादा सीएचओ के पद भरे थे, उस समय यह डिप्लोमा नहीं मांगा गया था. इसलिए पुराने तरीके से भर्ती होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

शिमला: हिमाचल में 1 दिन पहले रद्द हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू होगी. राज्य सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती विज्ञापित करेगी. इसमें बीएससी नर्सिंग को भी शामिल किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होनी है. लिहाजा इस प्रक्रिया का विस्तार करते हुए अब बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना गया है.

नए सिरे से भरे जाएंगे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शीघ्र ही नए सिरे से पद विज्ञापित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले 940 पद भरने का ऐलान किया था. इसकी प्रक्रिया भी शुरू की थी लेकिन गुरुवार को अचानक यह प्रक्रिया रद्द कर दी गई. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भर्ती प्रक्रिया निरस्त की गई थी और अब इसमें आवश्यक संशोधन करके नए सिरे से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद विज्ञापित किए जाएंगे.

वीडियो.

विरोध के बाद भर्ती प्रक्रिया रद्द

दरअसल इस बार योग्यता में ब्रिज प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ का डिप्लोमा होना अनिवार्य किया गया था. यह डिप्लोमा बीएससी नर्सिंग के बाद होना चाहिए या फिर फिर इंटरग्रेटिड कोर्स ऑफ मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर बीएससी नर्सिंग के बाद होना अनिवार्य किया था.

पुराने तरीके से भर्ती की मांग

इस पर नर्सों का कहना था कि जब 2019-2020 में 500 से ज्यादा सीएचओ के पद भरे थे, उस समय यह डिप्लोमा नहीं मांगा गया था. इसलिए पुराने तरीके से भर्ती होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

Last Updated : Jun 4, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.