ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की 93 हजार डोज पहुंची शिमला, 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:17 PM IST

चंडीगढ़ से शिमला गुरुवार को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 93 हजार डोज शिमला पहुंच गई हैं. निर्धारित मात्रा में डोज आज आठ बजे से पहले ही वैक्सीन के लिए बनाए गए मंडी व धर्मशाला क्षेत्रीय केंद्रों में विशेष वाहनों से रवाना कर दिया गया. 16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा.

Corona Vaccine Covishield  reaches Shimla
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 93 हजार डोज शिमला पहुंची

शिमला: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 93 हजार डोज शिमला पहुंच गई हैं. कोविशील्ड वैक्सीन चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से सात बजकर चार मिनट पर शिमला पहुंची. शिमला के परिमहल स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में वैक्सीन को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. निपुण जिंदल व संस्थान की प्रधानाचार्य ने रिसीव किया. इससे पहले दिल्ली से हवाई मार्ग से वैक्सीन को चंडीगढ़ पहुंचाया गया.

वैक्सीन लाने के लिए भेजे थी 3 गाड़ियां

चंडीगढ़ में स्टेट कोल्ड चेन अधिकारी आरके शर्मा ने इसे रिसीव किया. चंडीगढ़ से वैक्सीन को पुलिस सुरक्षा के बीच शिमला पहुंचाया गया. शिमला और सोलन से तीन विशेष वाहन वैक्सीन लेने चंडीगढ़ भेजे गए थे. इनमें दो वाहन शिमला से थे. सोलन से बैक अप वाहन को भेजा गया था.

वीडियो.

16 जनवरी को प्रदेश में शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

निर्धारित मात्रा में डोज आज आठ बजे से पहले ही वैक्सीन के लिए बनाए गए मंडी व धर्मशाला क्षेत्रीय केंद्रों में विशेष वाहनों से रवाना कर दिया गया. इसके बाद इन्हें शुक्रवार दोपहर तक 27 वैक्सीन केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा.

16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा. पहले दिन सात हजार कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स का टीकाकरण होगा. प्रदेश में सरकार ने तीन चरणों में कोरोना के टीकाकरण की योजना बनाई है.

वीडियो.

करीब एक लाख 34 हजार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के साथ-साथ पुलिस होम गार्ड के जवानों व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. टीकाकरण का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा.

प्रदेश में 97 फीसद रिकवरी रेट

बेशक प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है और करीब 97 फीसद रिकवरी रेट प्रदेश में हो चुका है. बावजूद इसके प्रत्येक नागरिक का जीवन सरकार के लिए बेशकीमती है. लिहाजा सरकार ने वैक्सीन आने से पहले ही टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली हैं. तैयारियों को अंजाम देने के बाद अब सरकार कोरोना वैक्सीन को क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से कोल्ड चेन और टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाएगी.

पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

शिमला: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 93 हजार डोज शिमला पहुंच गई हैं. कोविशील्ड वैक्सीन चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से सात बजकर चार मिनट पर शिमला पहुंची. शिमला के परिमहल स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में वैक्सीन को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. निपुण जिंदल व संस्थान की प्रधानाचार्य ने रिसीव किया. इससे पहले दिल्ली से हवाई मार्ग से वैक्सीन को चंडीगढ़ पहुंचाया गया.

वैक्सीन लाने के लिए भेजे थी 3 गाड़ियां

चंडीगढ़ में स्टेट कोल्ड चेन अधिकारी आरके शर्मा ने इसे रिसीव किया. चंडीगढ़ से वैक्सीन को पुलिस सुरक्षा के बीच शिमला पहुंचाया गया. शिमला और सोलन से तीन विशेष वाहन वैक्सीन लेने चंडीगढ़ भेजे गए थे. इनमें दो वाहन शिमला से थे. सोलन से बैक अप वाहन को भेजा गया था.

वीडियो.

16 जनवरी को प्रदेश में शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

निर्धारित मात्रा में डोज आज आठ बजे से पहले ही वैक्सीन के लिए बनाए गए मंडी व धर्मशाला क्षेत्रीय केंद्रों में विशेष वाहनों से रवाना कर दिया गया. इसके बाद इन्हें शुक्रवार दोपहर तक 27 वैक्सीन केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा.

16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा. पहले दिन सात हजार कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स का टीकाकरण होगा. प्रदेश में सरकार ने तीन चरणों में कोरोना के टीकाकरण की योजना बनाई है.

वीडियो.

करीब एक लाख 34 हजार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के साथ-साथ पुलिस होम गार्ड के जवानों व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. टीकाकरण का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा.

प्रदेश में 97 फीसद रिकवरी रेट

बेशक प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है और करीब 97 फीसद रिकवरी रेट प्रदेश में हो चुका है. बावजूद इसके प्रत्येक नागरिक का जीवन सरकार के लिए बेशकीमती है. लिहाजा सरकार ने वैक्सीन आने से पहले ही टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली हैं. तैयारियों को अंजाम देने के बाद अब सरकार कोरोना वैक्सीन को क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से कोल्ड चेन और टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाएगी.

पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.