शिमलाः पिछले लंबे अरसे से हिमाचल के सोलन जिला में अधर में लटके बाबा राम देव का ड्रीम प्रोजेक्ट अब जल्द शुरू होगा. सोलन के साधुपुल में पतंजलि योगपीठ संस्थान को भूमि वापिस मिल गई है. मंगलवार को पतंजली को 93 बीघा जमीन कीलीज 99 साल के लिए कर दी गई है.
लीजडीड करवाने स्वयं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महासचिव आचार्य बाल कृष्ण अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे और उन्होंने साधुपुल संस्थान में भूमि का निरिक्षण भी किया. उन्होंने संस्थान को यहां जल्द शुरू करने का एलान भी किया.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महासचिव आचार्य बाल कृष्ण ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के प्रोजेक्ट के लिए सारीकानूनी औपचारिकताएं पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण यह प्रोजेक्ट रूका हुआ था, लेकिन अब यह सारे द्वेष खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और प्रदेश की आर्थिकी का भी विकास होगा.
वहीं इस प्रोजेक्ट में किसानों को ऑरगेनिक खेती को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा और किसानों से पंतजलि खुद उत्पाद खरीदेगी. इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां जल्द ही योग शिविर के साथ-साथ आयुर्वेदिक सेवा शुरू की जाएगी. संस्थान खुलने से यहां पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
बता दें कि पतंजलि योगपीठ को भाजपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2010 में जमीन आवंटित हुई थी. इसके तहत करीब 21 एकड़ जमीन लीज पर आवंटित की गई, जिस पर फल विधायन संयंत्र, आयुर्वेद दवाएं बनाने व क्षेत्र में हर्बल गार्डन विकसित करने की योजना थी. यह जमीन 99 साल के लिए 18 लाख रुपये में लीज पर दी गई थी. पतंजलि योगपीठ की तरफ से आचार्य बालकृष्ण ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
वर्ष 2012 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यह कहते हुए लीज रद्द कर दी कि सरकारी जमीन का मूल्य कम आंका गया है. इसके बाद संशोधित नियमों के अधीन 11 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके हर 5 साल के बाद 5 प्रतिशत वृद्धि के साथ भुगतान करना पड़ेगा. पहले 93 बीघा जमीन के लिए 18 लाख रुपये चुकाने थे. लीज रद्द होने पर पतंजलि योगपीठ ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. साधुपुल में पतंजलि ने 2 करोड़ रुपये से आधारभूत ढांचा तैयार किया, जहां औषधियों का उत्पादन प्रस्तावित था. इसके अतिरिक्त योगशाला भी स्थापित होनी थी.
वहीं प्रदेश में दोबारा से भाजपा सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव पर मेहरबानी दिखाई है. बाबा रामदेव को सोलन जिला के साधुपुल में 93 बीघा जमीन 12 करोड़ से अधिक के मार्किट रेट के स्थान पर 2 करोड़ 39 लाख ,720 रुपये में देने को मंजूरी दी गई है.