रामपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, प्रदेश में चलाए जा रहे नशा अभियान के तहत पुलिस रोजाना नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने जिला शिमला के रामपुर से नशा तस्कर को पकड़ा है. नशा तस्कर एक महिला है. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराहन चौकी के तहत पुलिस ने एक महिला को 86 ग्राम चरस के साथ पकड़ा. आरोपी महिला कि पहचान 37 वर्षीय बिमला देवी के रूप में हुई है. जो जिला शिमला के तहसील रामपुर डाकघर किन्नू गांव बाड़ी (भगावट) की रहने वाली है. एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीती शाम सराहन चौकी का दल हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कि अगुवाई में गश्त पर था.
उन्होंने कहा कि इस दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे भगावट के बाड़ी गांव में एक संदिग्ध महिला कि शक के आधार पर तलाशी ली. तलाशी में महिला से 86 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कि धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अन्य मामले में दबोजा शराब तस्कर- वहीं, उपमंडल रामपुर के तहत रतनपुर में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा गया है. एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे पुलिस ने रतनपुर में एक व्यक्ति से आठ बोतलें देसी शराब ऊना नंबर 1 की बरामद की है. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है. जो जिला शिमला के तहसील रामपुर के डाकघर लबाना गांव जुली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मनाली में नशा बेच रहे युवाओं पर स्थानीय लोगों की कार्रवाई, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल