शिमलाः जिला शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं शहर के चेल्सी स्कूल में रविवार को एक शिक्षक पोजिटिव पाया गया है. गौर रहे कि शुक्रवार को भी एक शिक्षक पोजिटिव पाया गया था. अब संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार तक स्कूल बंद रखने को कहा है.
घर पर क्वारंटीन होने के निर्देश
जानकारी अनुसार स्कूल में 2 दिन की छुट्टी थी. जिससे बच्चों के संक्रमित होने की संभावना कम जताई जा रही है. इसके साथ ही शिक्षकों और बच्चों को घर पर क्वारंटीन होने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे. यह जानकारी जिला निगरानी अधिकारी डॉ. राकेश भारद्वाज ने दी.
आईजीएमसी के आपातकालीन वार्ड में मरीज कोरोना संक्रमित
इसके अलावा आईजीएमसी के आपातकालीन वार्ड में मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है.बताया जा रहा है कि मरीज एक कैदी था. उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. आइजीएमसी प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि अस्पताल के जिस विभाग में कोरोना केस आते हैं वह विभाग अपने स्तर पर मरीज के इलाज की व्यवस्था करता है.
जिला में 8 पोजिटिव केस
रविवार को जिला में 8 पोजिटिव केस आए हैं. जिसमें एक मल्याणा, एक छोटा शिमला, एक चौड़ा मैदान, एक जाखू, एक घनाटी, एक रामपुर, एक मामला सुन्नी और एक मामला सोलन से पोजिटिव पाया गया है.
आईजीएमसी के कैजुअल्टी में पॉजिटिव मरीज
आईजीएमसी के कैजुअल्टी में रविवार को एक मरीज पॉजिटिव आ गया. उसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया. उसके बाद वार्ड को सेनेटाइज किया. साथ वाले मरीजों के भी सैंपल लिए गए.
जिला में एक संक्रमित की मौत
जिला में रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी. मरीज महिला को मंडी से 13 मार्च को रेफर किया गया था. जिसे कोरोना के साथ निमोनिया भी था. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं, मरीज की रविवार दोपहर मौत हो गई. यह जानकारी सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने दी.
पढ़ें- हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, हफ्ते भर में 616 नए मामले दर्ज