शिमलाः कोरोना वायरस से जुड़ी हिमाचल के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर अब केवल 8 रह गई है. गुरुवार को टांडा अस्पताल में दाखिल 2 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमन ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को दो और को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इनमें से एक मरीज कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल से का रहने वाला है, जबकि दूसरा चंबा के सिहुता का रहने वाला है. अब प्रदेश में केवल आठ मरीज कोविड-19 के इलाज के लिए विभिन्न संस्थानों में दाखिल हैं.
आरडी धीमान ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश भर में 366 लोगों के सैंपल जांच के लिए जमा किए गए. जिनमें से 205 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 161 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
प्रदेश में इस समय 6183 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 5937 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 40 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
प्रदेश में अब तक 11693 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी में रखा गया था. जिनमें से 6067 लोग 28 दिन की निर्धारित निगरानी अवधि पूरी कर स्वस्थ हैं..
पढ़ेंः PPE किट्स की गुणवत्ता पर डॉक्टरों ने खड़े किए सवाल, DC ने दिए जांच के आदेश