ETV Bharat / state

शिमला के रिज मैदान पर मनाया गया 76वां हिमाचल दिवस, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ली परेड की सलामी

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 3:26 PM IST

राजधानी शिमला में के रिज मैदान पर आज हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी भी ली.

शिमला के रिज मैदान पर मनाया गया 76 वां हिमाचल दिवस
शिमला के रिज मैदान पर मनाया गया 76 वां हिमाचल दिवस
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर.

शिमला: 76वां हिमाचल दिवस आज पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम जहां लाहौल स्पीति में मनाया गया, तो वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला में के रिज मैदान पर भी हिमाचल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोहित ठाकुर ने परेड का निरीक्षण करने के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. साथ ही छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आज के दिन हिमाचल अस्तित्व में आया था और पूरे प्रदेश में हिमाचल दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अस्तित्व में आने से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में विकास में कई नए आयाम स्थापित किए हैं और आने वाले समय में भी हिमाचल विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र लाहौल स्पीति के काजा में राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जहां मुख्यमंत्री खुद शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के एक सम्मान विकास में कांग्रेस सरकार विश्वास रखती है. प्रदेश अस्तित्व में आने से लेकर अब तक निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेश में जहां पहले 200 शिक्षण संस्थान हुआ करते थे, वहीं अब इनकी संख्या 15,000 से ऊपर हो गई है. कॉलेजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में टनल बनाने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है और कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा प्रदेश में फोर लेन प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही हेलीपोर्ट बनाने पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि पूर्व सरकार ने प्रदेश में कर्ज में डुबोया है. डबल इंजन का राग अलापने वाली भाजपा प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गई है. इसके बावजूद भी सरकार का प्रयास रहेगा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कर्ज के चक्कर से बाहर लाया जाए और आय के साधनों को बढ़ाने पर काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस पर CM का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत DA की घोषणा, स्पीति की महिलाओं को आजीवन पेंशन

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर.

शिमला: 76वां हिमाचल दिवस आज पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम जहां लाहौल स्पीति में मनाया गया, तो वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला में के रिज मैदान पर भी हिमाचल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोहित ठाकुर ने परेड का निरीक्षण करने के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. साथ ही छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आज के दिन हिमाचल अस्तित्व में आया था और पूरे प्रदेश में हिमाचल दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अस्तित्व में आने से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में विकास में कई नए आयाम स्थापित किए हैं और आने वाले समय में भी हिमाचल विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र लाहौल स्पीति के काजा में राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जहां मुख्यमंत्री खुद शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के एक सम्मान विकास में कांग्रेस सरकार विश्वास रखती है. प्रदेश अस्तित्व में आने से लेकर अब तक निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेश में जहां पहले 200 शिक्षण संस्थान हुआ करते थे, वहीं अब इनकी संख्या 15,000 से ऊपर हो गई है. कॉलेजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में टनल बनाने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है और कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा प्रदेश में फोर लेन प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही हेलीपोर्ट बनाने पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि पूर्व सरकार ने प्रदेश में कर्ज में डुबोया है. डबल इंजन का राग अलापने वाली भाजपा प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गई है. इसके बावजूद भी सरकार का प्रयास रहेगा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कर्ज के चक्कर से बाहर लाया जाए और आय के साधनों को बढ़ाने पर काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस पर CM का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत DA की घोषणा, स्पीति की महिलाओं को आजीवन पेंशन

Last Updated : Apr 15, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.