शिमला: जयराम सरकार ने प्रदेश में सात बस अड्डों के निर्माण के लिए 34 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है. ये बस अड्डे पांवटा साहिब, परवाणू, कोटखाई, करसोग, नालागढ़ और भजंराड़ू में बनाए जाएंगे.
इसके अलावा नाहन बसे अड्डे के साथ पार्किंग का निर्माण भी होगा. वहीं, प्रदेश के छह बस अड्डों का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया होगा, जिनमें सुन्नी, स्वारघाट, निरमंड, पांवटा साहिब, परवाणू, नालागढ़ शामिल हैं.
वहीं, सूबे के 18 बस अड्डों पर वाई-फाई सुविधा दी गई है और अन्य बचे हुए बस अड्डों पर जल्द ही ये सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी. दिव्यांगों को भी बस अड्डों पर विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए 30 अड्डों पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जाएगी. कुछ बस अड्डों पर वर्तमान में व्हीलचेयर उपलब्ध भी हैं, जिसका प्रयोग दिव्यांगजन कर रहे हैं.