ETV Bharat / state

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS समेत 35 अधिकारियों का तबादला - शिमला

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है.

author img

By

Published : Feb 19, 2019, 5:06 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है. आइजी लॉ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल को आइजी सीआर मंडी भेजा गया है. पदोन्नत हुए एकेडी फुलझले आइजी एनआर धर्मशाला नियुक्त किया गया है.
पुनीता भारद्वाज को आइजी वेल्फेयर एवं प्रशासनिक लगाया गया है. डीआइजी सीआर मंडी कपिल शर्मा को डीआइजी टीटीआर लगाया गया है. पदोन्नत हुए संतोष पटियाल फिलहाल एसपी पद पर सेवाएं देते रहेंगे. पदोन्नत हुए डीआइजी सुनील कुमार को सीआईडी में भेजा गया है. कमांडेट द्वितीय वाहिनी सकोह में तैनात विमल गुप्ता को कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी में भेजा गया.
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में कमांडेट होमगार्ड कुलदीप शर्मा को प्रथम वाहिनी वनगढ़ ऊना भेजा गया है. इसके अलावा कमांडेट वनगढ़ वाहिनी साजूराम राणा को द्वितीय वाहिनी सकोह में कमांडेट तबादला किया गया है. एआइजी टीटीआर पदम चंद को एसपी का अतिरिक्त दायित्व लोकायुक्त का सौंपा गया है. एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कुलदीप चंद राणा को कमांडेट होमगार्ड ऊना भेजा गया है.

undefined

undefined
एएसपी हमीरपुर बलबीर सिंह को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है. विजय कुमार को एएसपी हमीरपुर, कमांडेट होमगार्ड सुरेश कुमार को विजिलेंस डीएसपी का अतिरिक्त किन्नौर, एएसपी आईआरबी वनगढ़ अमित शर्मा को एएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, बबिता राणा को स्टाफ ऑफिसर मंडी, रामलाल को डीएसपी पंडोह, धर्मचंद को एसडीपीओ कांगड़ा, संजीव कुमार को डीएसपी जंगलबेरी, दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी सोलन, भूपेंद्र सिंह बरागटा को डीएसपी विजिलेंस बनाया गया है.
अमित ठाकुर को डीएसपी बस्सी, अमित शर्मा को एसडीपीओ पालमपुर, मनोहर लाल को डीएसपी सकोह, विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ दाड़लाघाट, हेमंत कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ ठियोग, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी वनगढ़, जितेंद्र कुमार को डीएसपी पौंगडैम सुरक्षा, विनोद कुमार को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग डरोह, पूर्णचंद डीएसपी जंगलबेरी, पदम दास डीएसपी बस्सी, योगेश दत्त को डीएसपी सिटी शिमला, कमल किशोर को डीएसपी शिमला साऊथ, बलदेव दत्त को डीएसपी जुंगा, रोहित मृगपुरी को डीएसपी को मादक कंट्रोल कुल्लू, तिलकराज एसडीपीओ को ज्वालामुखी, ओंकार सिंह को डीएसपी जंगलबेरी, परम देव को डीएसपी मुख्यालय नाहन, धनराज एसडीपीओ हरोली, संजीव कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा भेजा गया है.

शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है. आइजी लॉ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल को आइजी सीआर मंडी भेजा गया है. पदोन्नत हुए एकेडी फुलझले आइजी एनआर धर्मशाला नियुक्त किया गया है.
पुनीता भारद्वाज को आइजी वेल्फेयर एवं प्रशासनिक लगाया गया है. डीआइजी सीआर मंडी कपिल शर्मा को डीआइजी टीटीआर लगाया गया है. पदोन्नत हुए संतोष पटियाल फिलहाल एसपी पद पर सेवाएं देते रहेंगे. पदोन्नत हुए डीआइजी सुनील कुमार को सीआईडी में भेजा गया है. कमांडेट द्वितीय वाहिनी सकोह में तैनात विमल गुप्ता को कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी में भेजा गया.
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में कमांडेट होमगार्ड कुलदीप शर्मा को प्रथम वाहिनी वनगढ़ ऊना भेजा गया है. इसके अलावा कमांडेट वनगढ़ वाहिनी साजूराम राणा को द्वितीय वाहिनी सकोह में कमांडेट तबादला किया गया है. एआइजी टीटीआर पदम चंद को एसपी का अतिरिक्त दायित्व लोकायुक्त का सौंपा गया है. एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कुलदीप चंद राणा को कमांडेट होमगार्ड ऊना भेजा गया है.

undefined

undefined
एएसपी हमीरपुर बलबीर सिंह को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है. विजय कुमार को एएसपी हमीरपुर, कमांडेट होमगार्ड सुरेश कुमार को विजिलेंस डीएसपी का अतिरिक्त किन्नौर, एएसपी आईआरबी वनगढ़ अमित शर्मा को एएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, बबिता राणा को स्टाफ ऑफिसर मंडी, रामलाल को डीएसपी पंडोह, धर्मचंद को एसडीपीओ कांगड़ा, संजीव कुमार को डीएसपी जंगलबेरी, दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी सोलन, भूपेंद्र सिंह बरागटा को डीएसपी विजिलेंस बनाया गया है.
अमित ठाकुर को डीएसपी बस्सी, अमित शर्मा को एसडीपीओ पालमपुर, मनोहर लाल को डीएसपी सकोह, विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ दाड़लाघाट, हेमंत कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ ठियोग, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी वनगढ़, जितेंद्र कुमार को डीएसपी पौंगडैम सुरक्षा, विनोद कुमार को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग डरोह, पूर्णचंद डीएसपी जंगलबेरी, पदम दास डीएसपी बस्सी, योगेश दत्त को डीएसपी सिटी शिमला, कमल किशोर को डीएसपी शिमला साऊथ, बलदेव दत्त को डीएसपी जुंगा, रोहित मृगपुरी को डीएसपी को मादक कंट्रोल कुल्लू, तिलकराज एसडीपीओ को ज्वालामुखी, ओंकार सिंह को डीएसपी जंगलबेरी, परम देव को डीएसपी मुख्यालय नाहन, धनराज एसडीपीओ हरोली, संजीव कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा भेजा गया है.

हिमाचाल में 7आईपीएस समेत 35पुलिस अधिकारीयों का तबादला

  शिंमला।
लोक सभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है।आइजी लॉ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल को आइजी सीआर मंडी भेजा गया है। पदोन्नत हुए एकेडी फुलझले आइजी एनआर धर्मशाला नियुक्त किया गया है। पुनीता भारद्वाज को आइजी वेल्फेयर एवं प्रशासिनक लगाया गया है। डीआइजी सीआर मंडी कपिल शर्मा को डीआइजी टीटीआर लगाया गया है। पदोन्नत हुए संतोष पटियाल फिलहाल एसपी पद पर सेवाएं देते रहेंगे। पदोन्नत हुए डीआइजी सुनील कुमार को सीआईडी में भेजा गया है। कमांडेट द्घितीय वाहिनी सकोह में तैनात विमल गुप्ता को कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी में भेजा गया। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में कमांडेट होमगार्ड कुलदीप शर्मा को प्रथम वाहिनी वनगढ़ ऊना भेजा गया है। इसके अलावा कमांडेट वनगढ़ वाहिनी साजूराम राणा को द्वितीय वाहिनी सकोह में कमांडेट तबादला किया गया है। एआइजी टीटीआर पदम चंद को एसपी का अतिरिक्त दायित्व लोकायुक्त का सौंपा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कुलदीप चंद राणा को कमांडेट होमगार्ड ऊना भेजा गया है। एएसपी हमीरपुर बलबीर सिंह को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है। विजय कुमार को एएसपी हमीरपुर, कमांडेट होमगार्ड सुरेश कुमार को विजिलेंस डीएसपी का अतिरिक्त किन्नौर, एएसपी आईआरबी वनगढ़ अमित शर्मा को एएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, बबिता राणा को स्टाफ ऑफिसर मंडी, रामलाल को डीएसपी पंडोह, धर्मचंद को एसडीपीओ कांगड़ा, संजीव कुमार को डीएसपी जंगलबेरी, दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी सोलन, भूपेंद्र सिंह बरागटा को डीएसपी विजिलेंस, अमित ठाकुर को डीएसपी बस्सी, अमित शर्मा को एसडीपीओ पालमपुर, मनोहर लाल को डीएसपी सकोह, विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ दाड़लाघाट, हेमंत कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ ठियोग, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी वनगढ़, जितेंद्र कुमार को डीएसपी पौंगडैम सुरक्षा, विनोद कुमार को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग डरोह, पूर्णचंद डीएसपी जंगलबेरी, पदम दास डीएसपी बस्सी, योगेश दत्त को डीएसपी सिटी शिमला, कमल किशोर को डीएसपी शिमला साऊथ, बलदेव दत्त को डीएसपी जुंगा, रोहित मृगपुरी को डीएसपी को मादक कंट्रोल कुल्लू, तिलकराज एसडीपीओ को ज्वालामुखी, ओंकार सिंह को डीएसपी जंगलबेरी, परम देव को डीएसपी मुख्यालय नाहन, धनराज एसडीपीओ हरोली, संजीव कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा भेजा गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.