भोरंज/हमीरपुर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में शनिवार को विशेष 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक उच्चतर हमीरपुर दिलबर जीत सिंह ने किया. इससे पहले उन्होने स्कूल का औचक निरीक्षण कर स्कूल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
स्कूल की तमाम व्यवस्थाओं की सराहना की
इसके उपरांत 26 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवियों व स्कूल के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों में समाज सेवा की भावना पैदा करना है.
उन्होंने कहा कि स्वयं सेवियों में समाज सेवा का जज्बा पैदा हो इसके लिए स्कूल परिसर में ऐसे शिविर लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भोरंज स्कूल सही मायने आदर्श स्कूल है और इसकी अपनी अलग पहचान है. उन्होंने स्वयं सेवियों से आह्वान किया कि 7 दिन के विशेष शिविर में अपनी पहचान एक समाज सेवक के रूप में बनाएं. उन्होंने विशेष शिविर का विशेष महत्व समझाते हुए कहा कि इसके प्रमाण-पत्र से उच्च कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिये एक प्रतिशत अंक मिलता है. उन्होंने स्कूल की तमाम व्यवस्थाओं की सराहना की.
साफ-सफाई करके लोगों को करेंगे जागरूक
इस दौरान उन्होंने स्कूल में बन रहे स्टेज के कार्य व शिक्षकों व बच्चों के शौचालय की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में 60 स्वयं सेवी सात दिनों तक स्कूल परिसर को सुंदर बनाने के साथ अंगीकृत गांव दियालड़ी व भोरंज की साफ-सफाई करके लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने स्वंय सेवियों से आह्वान किया कि शिविर में अनुशासन में रहने व समाज सेवा की सीख लें. इस अवसर पर स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रभारी आई टी प्रवक्ता नरेश कुमार, महिला विंग प्रभारी आशा देवी, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी उच्चतर सुनील कपिल, कनिष्ठ सहायक विपिन चड्ड़ा व स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे.