शिमला: राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज (Sanjauli College) को कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (College Of Excellence) के नाम से भी जाना जाता है. अक्सर यहां पर एडमिशन को लेकर मारामारी रहती है. इस कॉलेज में एडमिशन के लिए मेरिट काफी अधिक जाती है. यदि बीते साल की बात करे तो कॉमर्स में 88 फीसदी, आर्ट्स में 70 फीसदी, बीएससी में 79 फीसदी जबकि मेडिकल में 75 फीसदी कट ऑफ गई थी.
वहीं, अन्य कॉलेजों की बात की जाए तो वहां 50 फीसदी अंक वालों के भी दाखिले हो जाते हैं. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अच्छी पढ़ाई होने के कारण हर स्टूडेंट यहां एडमिशन लेना चाहता है. इस कॉलेज में 650 सीट हैं और अभी तक 657 फॉर्म भरे जा चुके हैं. अगर बीते साल 2020 की बात करें तो 650 सीट के लिए 1150 फॉर्म आए थे.
इस बार कोरोना संकट के कारण विद्यार्थी कॉलेज में सीधे एडमिशन लेने तो नहीं आ रहे लेकिन ऑनलाइन ही एडमिशन के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. राजधानी के कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम (Online Media) से प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली (Center Of Excellence College Sanjauli) में अभी तक ऑनलाइन माध्यम से लगभग 657 छात्र छात्राओं ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फॉर्म भरे हैं.
इन फॉर्म की छंटनी करने के बाद ही मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. संजौली कॉलेज के प्रधानाचार्य सीबी मेहता (Principal CB Mehta) ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे हैं. कॉलेज की वेबसाइड पर छात्र अपना प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं. यदि किसी छात्र को फॉर्म भरने में दिक्कतें आ रहीं हों तो वह कॉलेज आकर अपनी समस्या बता सकता है और उसका निपटारा तुरंत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी तक ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए 657 छात्र, छात्राओं ने अपने प्रवेश फॉर्म जमा किए हैं. इसमें बीए प्रथम वर्ष में 147, बीबीए में 16, बीसीए में 32, बीकॉम में 78 छात्रों ने फॉर्म भरे हैं. मेहता ने कहा कि बीबीए व बीसीए के लिए 40-40 सीटे निर्धारित की गई है. इसमें छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा बीकॉम में 80 सीट रखी गई है.
वहीं, द्वितीय वर्ष में भी अभी तक 100 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म (Online Admission Form) भर दिया है, जबकि फाइनल ईयर के लिए 120 से अधिक बच्चों ने अपने फॉर्म जमा करवाए हैं. बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल के लिए भी सीटे निर्धारित की गई है. इसमें लगभग 80-80 सीटें रखी गई हैं.
बता दें कि शिमला के संजौली, आरकेएमवी, कोटशेरा व संस्कृत कॉलेजों (Sanskrit College) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. इसके बाद छात्रों की मेरिट सूची जारी की जाएगी. कॉलेजों में निधार्रित सीटों के अनुसार मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया को 14 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत छात्रों को 9 अगस्त तक आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे. इसके लिए छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
इसके बाद 10 अगस्त से 11 अगस्त तक मेरिट सूची जारी की जाएगी. वहीं, 12 अगस्त से 14 अगस्त तक छात्रों को फीस जमा करनी होगी. इस दौरान दूसरी मेरिट सूची भी जारी होगी. वहीं, कोटशेरा कॉलेज (Kotshera College Shimla) में मेडिकल संकाय में लगभग 80 सीट, नॉन मेडिकल संकाय में 120 सीट और बीए में 120-120 सीट और कॉमर्स संकाय में 140 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाना है. इसी के अनुरूप ही आरकेएमवी कॉलेज (RKMV College Shimla) में भी सीटे निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- बड़वास में हुए भूस्खलन का निरीक्षण करने पहुंचे SDM विवेक महाजन, दिए ये निर्देश