शिमला: राजधानी शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर बरसे बरसाती कहर का असर अभी थमा नहीं है. आज हादसे के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह शिव मंदिर के निचले नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, पुलिस, आर्मी, और स्थानीय लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान एक और शव मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पांचवे दिन भी रेस्क्यू जारी: गौरतलब है कि सोमवार को सुबह के समय समरहिल में शिव मंदिर पर अचानक भारी लैंडस्लाइड हुआ. सावन का सोमवार होने के चलते काफी लोग सुबह के समय पानी चढ़ाने मंदिर में आए थे, लेकिन अचानक आए भारी मलबे में मंदिर में मौजूद लोग दब गए. स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में उस समय करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी भी यहां पर करीब 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिसके लिए आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-
#WATCH | Himachal Pradesh: Search & rescue operation underway at the landslide-affected areas of Shimla.
— ANI (@ANI) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Summer Hill Area) pic.twitter.com/aOjTfpHjmA
">#WATCH | Himachal Pradesh: Search & rescue operation underway at the landslide-affected areas of Shimla.
— ANI (@ANI) August 18, 2023
(Visuals from Summer Hill Area) pic.twitter.com/aOjTfpHjmA#WATCH | Himachal Pradesh: Search & rescue operation underway at the landslide-affected areas of Shimla.
— ANI (@ANI) August 18, 2023
(Visuals from Summer Hill Area) pic.twitter.com/aOjTfpHjmA
15 पहुंची मृतकों की संख्या: इसके अलावा शिमला पुलिस ने लोगों से हादसे के दौरान लापता लोगों की जानकारी मांगी थी. अब इस लिस्ट के आधार पर भी रेस्क्यू टीम लापता लोगों की मलबे में तलाश कर रही है. बता दें कि वीरवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रात होने पर बंद कर दिया था. जिसके बाद आज शुक्रवार सुबह से फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को मलबे से एक शव बरामद हुआ था, जो कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा का था. इसके साथ ही शिमला शिव मंदिर हादसे में मृतकों की कुल संख्या 15 हो गई है.
-
#WATCH | Himachal Pradesh: NDRF teams continue search & rescue operations at the landslide-affected area of Shimla. (17.08) pic.twitter.com/a6tsFWpCyb
— ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Himachal Pradesh: NDRF teams continue search & rescue operations at the landslide-affected area of Shimla. (17.08) pic.twitter.com/a6tsFWpCyb
— ANI (@ANI) August 17, 2023#WATCH | Himachal Pradesh: NDRF teams continue search & rescue operations at the landslide-affected area of Shimla. (17.08) pic.twitter.com/a6tsFWpCyb
— ANI (@ANI) August 17, 2023
नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू: वहीं, आज रेस्क्यू टीम ने मंदिर के आसपास पूरा सर्च करने के बाद नीचे की ओर बने नाले का रुख किया है. रेस्क्यू टीम ने शिव मंदिर के नीचे नाले में आज मलबे में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि हो सकता है सैलाब के साथ कुछ लोग नीचे नाले में आ गए हों और यहीं मलबे में दब गए हों. जिसके चलते आज रेस्क्यू टीम ने लापता लोगों की नाले के मलबे में खोज शुरू कर दी है. इस दौरान लापता लोगों के परिजनों को भी अपने स्वजनों के जल्द मिलने का इंतजार है, लेकिन मलबा बहुत अधिक मात्रा में है. जिसके चलते रेस्क्यू में थोड़ी देरी हो रही है.
शिमला पुलिस की लोगों से अपील: वहीं, शिमला पुलिस भी लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि लैंडस्लाइड के बाद शिव मंदिर या समरहिल के आसपास के इलाके से कोई भी लापता हुआ है, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. लापता की नाम, फोटो के साथ उसका पता और मोबाइल नंबर के साथ पूरी जानकारी पुलिस के पास दर्ज करवाएं. पुलिस ने इसके लिए बालूगंज पुलिस स्टेशन जिसका नंबर 01772830193 है, इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम शिमला नंबर 01772800100 जारी किए हैं. वहीं, 112 पर भी लापता लोगों की जानकारी पुलिस से साझा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shimla: 5 दशक में बढ़ती आबादी और अवैध निर्माण कर रहा पहाड़ों की रानी को तबाह, शहर में 65% इमारतें असुरक्षित