शिमलाः लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां आरंभ कर ली है. तहसील रामपुर में इस बार 72680 कुल मतदाता है, जिनमें 37649 पुरूष और 35081 महिला है. रामपुर में कुल 150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5 महिला पोलिंग बूथ है.
महिला सशक्तिकरण को लेकर मंडी लोकसभा क्षेत्र रामपुर में भी इस बार निर्वाचन विभाग ने नई पहल की है. रामपुर के शहरी क्षेत्र में 5 ऐसे पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनकी कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी. इन पोलिंग बूथ पर महिला अधिकारी से लेकर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति रहेगी. चुनाव के दौरान लगने वाली ड्यूटी के लिए यहां पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को ही तैनात किया जाएगा. रामपुर में 5 महिला बूथ में से 4 पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमीक पाठशाला रामपुर में और प्राथमिक पाठशाला रामपुर में एक बूथ स्थापित किया जाएगा.
रामपुर में पहली बार इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है.इससे पहले पोलिंग बूथ पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति संयुक्त रूप से पुरुष अधिकारियों के साथ होती थी, लेकिन इस बार पोलिंग बूथ का सारा जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहेगा. वहीं प्रशासन के इस सराहनीय कदम को लोगों ने सराहा है. महिलाओं के मुताबिक महिला शक्तिकरण की दिशा में ऐसे प्रयास होने चाहिए. वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है.
इस बारे में इलेक्शन कानूनगो बसंत गौतम ने बताया कि रामपुर शहरी क्षेत्र में इस बार 5 ऐसे पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनकी कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी. पोलिंग बूथ पर सारा स्टाफ महिलाओं का नियुक्त किया जाएगा.