ETV Bharat / state

हिमाचल में जुड़े 48,183 नए युवा वोटर, लोकसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान - हिमाचल मतदाता सूची

Himachal Voter List: हिमाचल प्रदेश में 18 से 19 साल के 48,183 युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. वहीं, हिमाचल में मतदाताओं की संख्या 55 लाख 56 हजार 001 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:02 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन डिपार्टमेंट ने फाइनल मतदाता सूची तैयार कर दी है. वोटर लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 55 लाख 56 हजार 001 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28 लाख 07 हजार 387 है. जबकि 27 लाख 48 हजार 578 महिला मतदाता है. इसके अलावा 36 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, प्रदेश भर में सर्विस वोटर की संख्या 66 हजार 756 है. लोकसभा चुनाव में 18 से 19 आयु वर्ग के 48 हजार 183 मतदाता जुड़े हैं, जो इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इलेक्शन डिपार्टमेंट ने फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है.

सुलह विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता: प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,04,612 मतदाता सुलह निर्वाचन क्षेत्र में है. वहीं, सबसे कम मतदाताओं की संख्या 25,043 लाहौल व स्पीति (अ.ज.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में है. 5 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची का निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय, एसडीएम, सहायक तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों सहित में सभी मतदान केंद्रों बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेगी.

1,04,882 मतदाताओं के नाम जुड़े: हिमाचल प्रदेश में प्रारूप प्रकाशन के समय सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 54,97,216 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. ऐसे में पुनरीक्षण के दौरान कुल मतदाता सूची में 1,04,882 मतदाता दर्ज हुए. इसमें 18-19 आयु वर्ग के 48,183 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इसके अतिरिक्त 46,097 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तनव दोहरे पंजीकरण आदि की वजह से मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में कुल 58,785 वोटर बढ़े हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी को पूरा किया गया. जिसमें मतदाता सूची में 1,04,882 मतदाता दर्ज हुए. जिसके बाद अब प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 55,56,001 हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी ने बनाया 4-0 का प्लान, कोर ग्रुप में प्रत्याशियों को चुनने का फॉर्मूला तय, नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन डिपार्टमेंट ने फाइनल मतदाता सूची तैयार कर दी है. वोटर लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 55 लाख 56 हजार 001 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28 लाख 07 हजार 387 है. जबकि 27 लाख 48 हजार 578 महिला मतदाता है. इसके अलावा 36 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, प्रदेश भर में सर्विस वोटर की संख्या 66 हजार 756 है. लोकसभा चुनाव में 18 से 19 आयु वर्ग के 48 हजार 183 मतदाता जुड़े हैं, जो इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इलेक्शन डिपार्टमेंट ने फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है.

सुलह विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता: प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,04,612 मतदाता सुलह निर्वाचन क्षेत्र में है. वहीं, सबसे कम मतदाताओं की संख्या 25,043 लाहौल व स्पीति (अ.ज.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में है. 5 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची का निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय, एसडीएम, सहायक तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों सहित में सभी मतदान केंद्रों बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेगी.

1,04,882 मतदाताओं के नाम जुड़े: हिमाचल प्रदेश में प्रारूप प्रकाशन के समय सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 54,97,216 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. ऐसे में पुनरीक्षण के दौरान कुल मतदाता सूची में 1,04,882 मतदाता दर्ज हुए. इसमें 18-19 आयु वर्ग के 48,183 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इसके अतिरिक्त 46,097 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तनव दोहरे पंजीकरण आदि की वजह से मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में कुल 58,785 वोटर बढ़े हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी को पूरा किया गया. जिसमें मतदाता सूची में 1,04,882 मतदाता दर्ज हुए. जिसके बाद अब प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 55,56,001 हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी ने बनाया 4-0 का प्लान, कोर ग्रुप में प्रत्याशियों को चुनने का फॉर्मूला तय, नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.