शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रोडमैप तैयार कर लिया है. बीजेपी ढाई महीने में छोटे बड़े नेताओं की चार सौ रैलियां करवाने जा रही है. मई महीने में जहां रैलियों में राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता शिरकत करेंगे, तो वहीं मार्च, अप्रैल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि अप्रैल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी जहां प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी, तो वहीं डोर टू डोर कम्पैन भी शुरू करेगी और घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में सभी संसदीय क्षेत्रों में मई में बड़ी रैलियां की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. वहीं, पार्टी प्रदेश भर में मोर्चा ओर जिलापरषिद के साथ सम्मेलन करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी नेचार नाम निकाले हैं, जिसमें केंद्रीय हाईकमान कोई बदलाव करेगी, तो और नाम भी दिए जाएंगे. अभी उम्मीदवार का चयन नहीं किया गया है और अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान ही करेंगे.