शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार को शिव मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुआ. हादसे में कई लोग मलबे में दब गए. आज तीसरे दिन भी शिव मंदिर के पास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बुधवार सुबह 7:30 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 बजे के करीब मलबे में एक और शव बरामद हुआ है. मंदिर के नीचे की ओर नाले से मलबा हटाते हुए महिला का शव मिला है. जिसकी पहचान अर्चना शर्मा पत्नी अमन शर्मा के तौर पर हुई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: शिव मंदिर के पास सुबह सेना के छोटे रोबोट को भी मलबा हटाने के लिए लाया गया. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर जैसे ही कोई शव मिलता है, शिनाख्त के वक्त लापता लोगों के परिजनों की व्याकुलता बढ़ जाती है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपनों की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं. लापता लोगों की फोटो लेकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी मलबे में 8 से 10 और लोगों के दबे होने की आशंका है.
पुलिस को दें लापता स्वजनों की सूचना: बता दें कि बीते सोमवार सुबह हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में अभी तक शिव मंदिर के पुजारी समेत 13 लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं. शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हादसों के बाद जिनके स्वजन लापता हैं, वे पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि उनका रेस्क्यू शुरू किया जा सके.
शिव मंदिर लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि शिमला के समरहिल में सोमवार सुबह के समय शिव मंदिर पर भारी लैंडस्लाइड हुआ. इस समय बहुत से लोग शिव मंदिर में पानी चढ़ाने आए हुए थे. इस दुर्घटना में कई लोग मलबे के नीचे दब गए. पिछले तीन दिनों से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज जिले में बारिश का दौर थोड़ा थमा है. जिसके चलते रेस्क्यू कार्य में तेजी लाई जा रही है.