शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस से अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शिमला में 2 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है .
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि जिले में अभी तक 5 मरीजों में स्क्रब टायफस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि बरसात में उगने वाली घास में पाए जाने वाले पिस्सू के काटने से स्क्रब टायफस होता है.
डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि स्क्रब टायफस होने पर मरीज को तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और कंपकंपी के साथ गर्दन, बाजू, कूल्हों के नीचे गिल्टियां हो जाती है.
नीरज मित्तल ने लागों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए. आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव करें.
ये भी पढ़े: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हुआ सतर्क, DC ने जारी किए निर्देश