ETV Bharat / state

शिमला में खोले जाएंगे 3 नए बुक कैफे, चाय की चुस्कियों के साथ ले सकेंगे पढ़ने का मजा

नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत 3 नए बुक कैफे खोलेगा. टक्का बेंच के पास बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस ले कर नगर निगम निजी हाथों में दे रहा है. लेकिन इसका स्वरूप वैसा ही रखा जाएगा. पहले चरण में संजोली, छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में खोले जाएंगे बुक कैफे.

book cafe shimla
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:02 PM IST

शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के पास टक्का बेंच पर बने बुक कैफे की तर्ज पर शहर में नगर निगम 3 और बुक कैफे खोलने जा रहा है. शहर में नए बुक कैफे के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. पहले चरण में संजोली, छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में तीन बुक कैफे खोले जाएंगे.

मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि राजधानी में बुक कैफे स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जाएंगे. जहां लोग खाने-पीने की चीजों के साथ किताबें भी पढ़ सकेंगे. नगर निगम बुक कैफे का निर्माण खुद करेगा, जिसके बाद इन्हें किसी संस्था या फिर निजी हाथों में दिया जाएगा.

वीडियो

नगर निगम महापौर ने कहा कि संजोली में स्थित रीडिंग रूम को ही बुक कैफे में बदला जाएगा. इसके अलावा छोटा शिमला और टूटीकंडी में भी बुक कैफे बनाए जाएंगे जहां खास कर बजुर्ग और बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा शहर में अन्य जगहों पर भी इस तरफ के बुक कैफे खोलें जाएंगे.

बता दें कि शिमला के टक्का बेंच के पास नगर निगम ने बुक कैफे बनाया है. इस बुक कैफे को पिछले दो सालों से कैदी चला रहे हैं. यहां खाने पीने की चीजों के साथ-साथ लोग बैठकर किताबें भी पढ़ते हैं. कैफे में हर तरह की किताबें हैं. युवा और बजुर्ग यहां पर हर वक्त किताबें पढ़ते हुए दिखते हैं. हालांकि टक्का बेंच के पास बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस ले कर नगर निगम निजी हाथों में दे रहा है.

ये भी पढे़ं -NHAI के अधिकारियों पर पर आरोप: 2 होटल कारोबारियों को फायदा देने के लिए उजाड़ दिए 63 आशियाने

शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के पास टक्का बेंच पर बने बुक कैफे की तर्ज पर शहर में नगर निगम 3 और बुक कैफे खोलने जा रहा है. शहर में नए बुक कैफे के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. पहले चरण में संजोली, छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में तीन बुक कैफे खोले जाएंगे.

मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि राजधानी में बुक कैफे स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जाएंगे. जहां लोग खाने-पीने की चीजों के साथ किताबें भी पढ़ सकेंगे. नगर निगम बुक कैफे का निर्माण खुद करेगा, जिसके बाद इन्हें किसी संस्था या फिर निजी हाथों में दिया जाएगा.

वीडियो

नगर निगम महापौर ने कहा कि संजोली में स्थित रीडिंग रूम को ही बुक कैफे में बदला जाएगा. इसके अलावा छोटा शिमला और टूटीकंडी में भी बुक कैफे बनाए जाएंगे जहां खास कर बजुर्ग और बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा शहर में अन्य जगहों पर भी इस तरफ के बुक कैफे खोलें जाएंगे.

बता दें कि शिमला के टक्का बेंच के पास नगर निगम ने बुक कैफे बनाया है. इस बुक कैफे को पिछले दो सालों से कैदी चला रहे हैं. यहां खाने पीने की चीजों के साथ-साथ लोग बैठकर किताबें भी पढ़ते हैं. कैफे में हर तरह की किताबें हैं. युवा और बजुर्ग यहां पर हर वक्त किताबें पढ़ते हुए दिखते हैं. हालांकि टक्का बेंच के पास बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस ले कर नगर निगम निजी हाथों में दे रहा है.

ये भी पढे़ं -NHAI के अधिकारियों पर पर आरोप: 2 होटल कारोबारियों को फायदा देने के लिए उजाड़ दिए 63 आशियाने

Intro:शिमला रिज मैदान के पास टक्का बेंच पर बने बुक कैफे की तर्ज पर शहर में नगर निगम बुक कैफे खोलने जा रहा है। शहर में इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए है। पहले चरण में तीन बुक कैफे खोले जाएंगे। संजोली, छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में नगर निगम द्वारा इसके लिए जगह तह कर दी है।ये बुक कैफे स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जाएंगे। जहा लोगो खाने पीने की चीज़ों के साथ किताबो के पढ़ने का लुत्फ उठा सखेगें।नगर निगम बुक कैफे का निर्माण खुद करेगा जिसके बाद या तो इन्हें किसी संस्था को संचालन के लिए सौंपा जाएगा या फिर निजी हाथों में दिया जाएगा।


Body:नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में जल्द ही तीन जगहों पर बुक कैफे खोले जाएंगे। संजोली में जगह तलाश कर ली है और जो बुक रीडिंग रूम था वही पर बुक कैफे बनाया जाएगा इसके अलावा छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में भी बुक कैफे बनाए जाएंगे जहा लोग खास कर बजुर्ग ओर बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सखेगें। इसके अलावा शहर में अन्य जगहों पर भी इस तरफ के बुक कैफे खोलें जाएंगे।उन्होंने कहा कि इन बुक कैफे को या संस्थाओं या फिर निजी हाथों में दिया जाएगा । नगर निगम के पास इतना स्टाफ नही है जो इन कैफे को चला सखे।


Conclusion:बता दे शिमला के टक्का बेंच के पास नगर निगम द्वारा बुक कैफे बनाया गया है जिसे दो सालों से कैदियों द्वारा चलाया जा रहा है यहां खाने पीने की चीजों के साथ साथ लोग बैठकर किताबे भी पढ़ रहे है। कैफे में हर तरह की किताबें है और युवा और बजुर्ग यहां पर हर वक्त किताबे पढ़ते हुए देखने को मिलते है। हालांकि अब इस कैफे को जेल विभाग से वापिस ले कर नगर निगम निजी हाथों में दे रहा है। लेकिन इसका स्वरूप वैसा ही रखा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.