शिमला: पिछले कई वर्षों से चंबा सीमेंट प्लांट स्थापित करने के कवायद चल रही है, लेकिन अब तक ये सीमेंट प्लांट फाइलों में ही उलझा हुआ है. बुधवार को एक बार विधानसभा में चंबा सीमेंट प्लांट का मुद्दा गूंजा. बनीखेत की विधायक आशा कुमारी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में इसे लेकर प्रश्न किया.
उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर क्यों कोई कंपनी चंबा सीमेंट प्लांट के डॉक्यूमेंट खरीदने के लिए तैयार नहीं है. इसे लेकर उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की और कहा कि क्या वजह है कि इस सीमेंट प्लांट को लेने के लिए कोई क्यों आगे नहीं आ रहा है. इसका पता लगाया जाए.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र: सुक्खू ने सभी जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट बनाने की उठाई मांग, सीएम ने दिया आश्वासन
आशा कुमारी ने पूछा क्या इस सीमेंट प्लांट को लेकर चंडीगढ़ में बंद कमरे में सरकार ने डालमिया से एमओयू साइन किया है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट तक सड़क बनाने के लिए सीएम ने घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सड़क बनाने के कवायद तक शुरू नहीं की गई है. बिना सड़क के कोई कंपनी इसे लेने के लिए आगे नहीं आ रही है.
वहीं, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंबा सीमेंट प्लांट का मामला काफी पुराना है और इसे लेने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. इसके पीछे क्या वजह है और इसमें ऐसी कौन सी शर्ते हैं, इसकी जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई जाए जो इसका पता लगा सके. उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से इसका अध्ययन करे और इस समस्या का समाधान करे.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र: तीसरा दिन भी हंगामापूर्ण रहने के आसार, इन मुद्दों पर गूंजेगा सदन