शिमला: 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है. शिमला जिले में भी काफी तादात में लोग वैक्सीन लगाने केंद्रों पर पहुंचे.
2800 में से 2673 युवाओं को लगा टीका
वैक्सीनेशन के पहले दिन कोविन पोर्टल पर पहले ऑनलाइन पंजीकृत 2800 लोगों को बुलाया गया था जिसमें से 2673 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके लिए जिले में 27 स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 31 मई तक कोविड प्रोटोकाॅल के तहत प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा. जिला प्रशासन ने वैक्सीन के पंजीकरण के लिए पंचायतो में भी सुविधा शुरू कर दी है. जिन लोगो के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वह पंचायत में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी से टीकाकरण करवाने की अपील की हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन 2673 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
वैक्सीन पंजीकरण के लिए पंचायतों में व्यवस्था
विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकारण के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि काफी लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, इसको देखते हुए पंजीकरण करवाने के लिए पंचायतों में व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से बिना पंजीकरण के वैक्सीन केंद्रों पर न आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है. पंजीकरण करवाने के उपरान्त पात्र व्यक्ति को स्लाॅट बुक करवाना अवश्यक होगा. उसके बाद एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को सूचना मिलने के बाद ही टीका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नंबर की गाड़ी से चरस और नकदी बरामद, 3 युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज