शिमलाः हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को प्रदेश में 26 नए मामले पॉजिटिव पाए गए. नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 979 पहुंच गई है और कोरोना के 341 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 617 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, बुधवार को कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं, हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. जिला कांगड़ा में बुधवार को 6 नए मामले आए.
-
#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/5Rk74WMryj
— National Health Mission HP (@nhm_hp) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/5Rk74WMryj
— National Health Mission HP (@nhm_hp) July 1, 2020#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/5Rk74WMryj
— National Health Mission HP (@nhm_hp) July 1, 2020
कांगड़ा में अभी तक 278 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जिसमें से 109 एक्टिव केस है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पहुंच गया है. जिला में 87 एक्टिव केस हैं.
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों में तीसरे औक चौथे नंबर पर ऊना और सोलन हैं. ऊना और सोलन में अब तक 110 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से सोलन में 50 केस और ऊना में 25 केस अभी भी एक्टिव हैं.
हिमाचल में कोरोना की स्थिति
हिमाचल में अब तक 81,516 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 80,387 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 150 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें कि हिमाचल में अब तक 58,355 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,046 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 39,903 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा