ETV Bharat / state

प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण - Registration is done.

हिमाचल में तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण आज होगा. इस दौरान 25514 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 252 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं.

Today there will be vaccine in Himachal
आज होगा टीकाकरण
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:40 AM IST

शिमला: आज होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने तथा स्लॉट बुक करने के लिए पूरे प्रदेश में कोविन पोर्टल पर 29 मई को ऑनलाइन स्लाॅट जारी किए गए थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से असुविधा और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केन्द्रों में आने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से टीकाकरण केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का भी आग्रह किया है.

इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया 31 मई, 2021 को जिला बिलासपुर में 14 सत्र के लिए 1560 लोगों, जिला चंबा में 15 सत्र के लिए 1319 लोगों, जिला हमीरपुर में 17 सत्र के लिए 1810 लोगों, जिला कांगड़ा में 46 सत्र के लिए 4599 लोगों, जिला किन्नौर में 2 सत्र के लिए 280 लोगों ने पंजीकरण करवाया है. जिला कुल्लू में 15 सत्र के लिए 1870 लोगों, जिला मंडी में 41 सत्र के लिए 4090 लोगों ने, जिला शिमला में 34 सत्र के लिए 3405 लोगों ने, जिला सिरमौर में 21 सत्र के लिए 2068 लोगों ने, जिला सोलन में 29 सत्र के लिए 2880 लोगों ने और जिला ऊना में 16 सत्र के लिए 1633 लोगों ने पंजीकरण करवाया है.

दुर्गम क्षेत्रों में 2 सत्र होंगे

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की नई रणनीति के अनुसार जिला लाहौल-स्पीति के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एक सत्र काजा में 77 लाभार्थियों और एक केलांग में 66 लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा. जिला चंबा के पांगी ब्लाॅक में 180 लोगों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण के साथ 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

शिमला: आज होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने तथा स्लॉट बुक करने के लिए पूरे प्रदेश में कोविन पोर्टल पर 29 मई को ऑनलाइन स्लाॅट जारी किए गए थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से असुविधा और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केन्द्रों में आने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से टीकाकरण केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का भी आग्रह किया है.

इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया 31 मई, 2021 को जिला बिलासपुर में 14 सत्र के लिए 1560 लोगों, जिला चंबा में 15 सत्र के लिए 1319 लोगों, जिला हमीरपुर में 17 सत्र के लिए 1810 लोगों, जिला कांगड़ा में 46 सत्र के लिए 4599 लोगों, जिला किन्नौर में 2 सत्र के लिए 280 लोगों ने पंजीकरण करवाया है. जिला कुल्लू में 15 सत्र के लिए 1870 लोगों, जिला मंडी में 41 सत्र के लिए 4090 लोगों ने, जिला शिमला में 34 सत्र के लिए 3405 लोगों ने, जिला सिरमौर में 21 सत्र के लिए 2068 लोगों ने, जिला सोलन में 29 सत्र के लिए 2880 लोगों ने और जिला ऊना में 16 सत्र के लिए 1633 लोगों ने पंजीकरण करवाया है.

दुर्गम क्षेत्रों में 2 सत्र होंगे

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की नई रणनीति के अनुसार जिला लाहौल-स्पीति के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एक सत्र काजा में 77 लाभार्थियों और एक केलांग में 66 लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा. जिला चंबा के पांगी ब्लाॅक में 180 लोगों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण के साथ 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.