शिमलाः जिला के जुब्बल तहसील के अंतर्गत वार्ड नम्बर 9 सरस्वती नगर से 24 वर्षीय युवा कौशल मुंगटा ने पूरे जिला में सबसे ज्यादा 6154 मतों से जीतकर व 10328 मत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिला के इतिहास में ये पहला मौका है की इतनी छोटी उम्र में कोई इतने मतों से जीतकर 19 पंचायतों की कमान सम्भालने आगे आया हो.
पेशे से वकील कौशल मुंगटा बचपन से ही समाजसेवा से जुड़े हुए हैं. साथ ही अनेकों सामाजिक संस्थाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं. 20 नवम्बर 1996 को जुब्बल तहसील के दूर दराज की पंचायत सोलंग में एक बागवान के घर जन्में कौशल मुंगटा की स्कूली शिक्षा अपने ही गांव सोलंग, सरस्वती नगर, व शिमला के लालपानी व संजौली कॉलेज से हुई है.
अनेकों संस्थाओं के जुड़े
मात्र 17 वर्ष में पहली बार धरने पर बैठने वाले मुंगटा छोटी उम्र से ही सरकार के सामने खड़े होने का माधा रखते आये हैं. कौशल मुंगटा अनेकों संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान शिविर, नशामुक्ति अभियान, स्वास्थ्य कैम्प लगाते आये हैं.
18 वर्ष में पुस्तक प्रकाशित
हिमाचल के सबसे युवा व बहुचर्चित कवि व लेखक होने का खिताब भी कौशल मुंगटा को मिला है. जिनकी एक पहली पुस्तक मात्र 18 वर्ष में ही प्रकाशित हो चुकी है, जिसका विमोचन तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था.
सभी लोगों के मुद्दों को उठाया जाएगा
100 से अधिक गानों को अपने शब्दों से पिरो चुके मुंगटा, हिमाचल के ठेठ पहाड़ी संस्कृति को अपनी लेखनी के माध्यम से बढ़ावा देते आये हैं. जिला परिषद सदस्य बनने के बाद मुंगटा का कहना है कि प्रत्येक तबके की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा व सरस्वती नगर को पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि युवा चाहे तो राजनीति क्या हर क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर सकता है. समाज की दिशा और दशा को बदल सकता है, लेकिन जरूरत है तो सोच बदलने की और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की.
ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत