ETV Bharat / state

शिमला में 23 साल के युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक 23 साल के युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. युवक देहरादून उत्तराखंड का रहने वाला था. पढ़ें पूरी खबर...

23 year old youth committed suicide in Shimla
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 7:05 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर पंथाघाटी में 23 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने लोअर पंथाघाटी से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में आत्महत्या की है. यह विक्की नामक युवक मूल रूप से छिद्रलावा पुलिस थाना रायवाला देहरादून का रहना वाला था. परिवार के साथ यह शिमला के लोअर पंथाघाटी में रहता था. बताया जा रहा है कि युवक रात के समय घर से निकल गया था. सुबह के समय लोअर पंथाघाटी से जो रास्ता श्मशान घाट के लिए जाता है उस रास्ते में युवक का शव मिला.

सुबह के समय लोगों द्वारा जब शव को देखा तो तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवा दिया है और परिजनों को सौंप दिया है. युवक के साथ उसके माता पिता भी साथ रहते थे. इसने आत्महत्या करने को ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका पुलिस पता लगा रही है. यह युवक शिमला में दिहाड़ी मजदूरी करता है. पुलिस मामले को लेकर हरएक पहलू को खंगाल रही है. मामले की जांच जारी है.

6 महीनों में 35 लोग कर चुके हैं आत्महत्या: जिला शिमला में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. छह महीनों में 35 लोगों ने आत्महत्या की है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. युवा वर्ग में ज्यादा आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में परिजन, दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति को इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढे़ं- Rajasthan: बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर पंथाघाटी में 23 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने लोअर पंथाघाटी से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में आत्महत्या की है. यह विक्की नामक युवक मूल रूप से छिद्रलावा पुलिस थाना रायवाला देहरादून का रहना वाला था. परिवार के साथ यह शिमला के लोअर पंथाघाटी में रहता था. बताया जा रहा है कि युवक रात के समय घर से निकल गया था. सुबह के समय लोअर पंथाघाटी से जो रास्ता श्मशान घाट के लिए जाता है उस रास्ते में युवक का शव मिला.

सुबह के समय लोगों द्वारा जब शव को देखा तो तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवा दिया है और परिजनों को सौंप दिया है. युवक के साथ उसके माता पिता भी साथ रहते थे. इसने आत्महत्या करने को ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका पुलिस पता लगा रही है. यह युवक शिमला में दिहाड़ी मजदूरी करता है. पुलिस मामले को लेकर हरएक पहलू को खंगाल रही है. मामले की जांच जारी है.

6 महीनों में 35 लोग कर चुके हैं आत्महत्या: जिला शिमला में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. छह महीनों में 35 लोगों ने आत्महत्या की है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. युवा वर्ग में ज्यादा आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में परिजन, दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति को इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढे़ं- Rajasthan: बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं

Last Updated : Jul 18, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.