शिमला: राजधानी शिमला में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार देर शाम तक जिला शिमला में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 17 रोहड़ू के मजदूर व एक बागवान बताया जा रहा है और तीन मामले शिमला शहर में दर्ज किए गए हैं.
यह तीन मामले सीएम आफिस में आए हैं. बताया जा रहा है कि डिप्टी सेक्टरी के संपर्क में आए थे. वहीं, एक मामला सुन्नी का है, यह मुंबई से आया था और क्वारंटाइन था. इन सबकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके प्राथमिक संपर्कों की पहचान की जा रही है. उप-सचिव के कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार प्रेस ब्रीफिंग करनी थी, लेकिन पॉजिटिव मामला आने के बाद अपने सरकारी आवास ओक ओवर रवाना हो गए हैं. इसके बाद सीएम का भी करोना टेस्ट होगा. बताया जा रहा है कि मंडी में पॉजिटिव पाया गया भाजपा नेता सीएम दफ्तर, सीएम आवास, आईजीएमसी भी गया था.
शिमला में अब 120 मामले हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 67 और 50 ठीक भी हुए है, जबकि अब तक दो मरीजों की मौत हुई है.
अगर प्रदेश की बात करें तो अब तक 1725 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 593 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 10 लोगो की मौत हो चुकी है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने जानकारी की पुष्टि की है.
पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील