शिमला: दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते पिछले पांच दिन से हिमाचल पथ परिवहन निगम की करीब 22 बसें दिल्ली में फंसी हुई हैं. बस सेवा बंद होने के कारण दिल्ली जाने वाले या दिल्ली से हिमाचल आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार बीते 26 नवंबर से दिल्ली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा बंद है. हालांकि अंबाला और हरिद्वार के लिए बस सेवा 4 दिन बाद शुरू कर दी गई है. सोमवार को शिमला से अंबाला और हरिद्वार रूट पर बसें रवाना कर दी गईं.
चंडीगढ़ तक जा रही हैं निगम की बसें
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की बजाये एचआरटीसी की बसें केवल चंडीगढ़ तक ही चलाई जा रही हैं. 26 नवंबर से पहले हिमाचल के विभिन्न रूटों से दिल्ली पहुंचीं करीब 22 बसें किसान आंदोलन के चलते वापस नहीं आ पाई हैं.
एचआरटीसी रेस्ट रूम में ठहरें हैं चालक-परिचालक
दिल्ली में बसें पार्किंग में खड़ी हैं और चालक-परिचालक एचआरटीसी के दिल्ली स्थित रेस्ट रूम में ठहरे हैं. कोरोना हॉटस्पॉट बने दिल्ली में ठहरना चालकों-परिचालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
क्या कहते हैं एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ?
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली रूट पर बसों की आवाजाही बंद है. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा. फिलहाल अंबाला और हरिद्वार के लिए सेवा शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित