ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: रामपुर में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए तैयार बीजेपी, मैदान में 21 उम्मीदवार

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:21 PM IST

रामपुर नगर परिषद कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. रामपुर में इस बार नगर परिषद में कड़ा मुकाबला होने वाला है. इस बार नगर परिषद के अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है.

21 candidates will contest in Rampur Municipal Council election
रामपुर नगर परिषद के चुनावी रण में 21 उम्मीदवार अजमाएंगे अपनी किस्मत

रामपुर बुशहरः रामपुर नगर परिषद में अब कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. 28 प्रत्याशियों ने अपने नामंकन दर्ज किए थे. नामंकन दर्ज करने वाले 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं. रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों में अब 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

रामपुर नगर परिषद में कड़ा मुकाबला

रामपुर में इस बार नगर परिषद में कड़ा मुकाबला होने वाला है. रामपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अब तक नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष ही कुर्सी पर आसीन रहे हैं. ऐसे में बीजेपी भी इस बार अपनी विचारधारा वाले उम्मीदवारों को जिताने के लिए जान झोंक रही है.

अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित

इस बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस कार्यकाल यहां कांग्रेस समर्थित 6 पार्षद हैं, जबकि भाजपा के 3 पार्षद हैं. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सुमन घाघटा की ताजपोशी हुई थी. पिछले चुनाव में वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस समर्थित नरेश, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी समर्थित उषा, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित चूड़ामणी, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस समर्थित दीपक सूद, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस समर्थित पंकज बराड़, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस समर्थित नीलम गुप्ता, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित रीता बादल, वार्ड नंबर 8 से बीजेपी समर्थित मीना, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस समर्थित विशेषर लाल पार्षद हैं.

वार्डों में मतदाता की संख्या

वार्ड नंबर मतदाता की संख्या
1 585
2 366
3 1146
4 791
5 624
6 223
7 314
8 653
9 465
कुल मतदाता 5707

रामपुर बुशहरः रामपुर नगर परिषद में अब कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. 28 प्रत्याशियों ने अपने नामंकन दर्ज किए थे. नामंकन दर्ज करने वाले 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं. रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों में अब 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

रामपुर नगर परिषद में कड़ा मुकाबला

रामपुर में इस बार नगर परिषद में कड़ा मुकाबला होने वाला है. रामपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अब तक नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष ही कुर्सी पर आसीन रहे हैं. ऐसे में बीजेपी भी इस बार अपनी विचारधारा वाले उम्मीदवारों को जिताने के लिए जान झोंक रही है.

अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित

इस बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस कार्यकाल यहां कांग्रेस समर्थित 6 पार्षद हैं, जबकि भाजपा के 3 पार्षद हैं. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सुमन घाघटा की ताजपोशी हुई थी. पिछले चुनाव में वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस समर्थित नरेश, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी समर्थित उषा, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित चूड़ामणी, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस समर्थित दीपक सूद, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस समर्थित पंकज बराड़, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस समर्थित नीलम गुप्ता, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित रीता बादल, वार्ड नंबर 8 से बीजेपी समर्थित मीना, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस समर्थित विशेषर लाल पार्षद हैं.

वार्डों में मतदाता की संख्या

वार्ड नंबर मतदाता की संख्या
1 585
2 366
3 1146
4 791
5 624
6 223
7 314
8 653
9 465
कुल मतदाता 5707
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.