ETV Bharat / state

पहले चरण में कांगड़ा और हमीरपुर में लागू होगी हिम गंगा योजना, मिल्कफेड को 20 करोड़ राशि जारी - Milk Plant in Kangra

हिमाचल सरकार प्रदेश में दूध आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. सुक्खू सरकार ने इसके लिए एक नई हिम गंगा योजना की घोषणा की है. पहले चरण में यह योजना कांगड़ा और हमीरपुर में लागू होगी. वहीं, सरकार ने मिल्कफेड के लिए 20 करोड़ राशि जारी कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान राज्य है. कृषि और संबद्ध गतिविधियां प्रदेश की कुल आबादी के लगभग 70 प्रतिशत को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध करवाती हैं. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 13.62 प्रतिशत है. पशुपालन भी कृषि संबंधी गतिविधियों का अभिन्न अंग है. यही वजह है कि राज्य सरकार दूध आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. सरकार ने एक नई योजना हिम गंगा की घोषणा की है.

इस योजना के तहत पशुपालकों को लागत आधारित दूध का सही मूल्य प्रदान किया जाएगा और दूध की खरीद, प्रसंस्करण और विपणन की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा. राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में हिम गंगा योजना के लिए 500 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान किया है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार ने प्रथम चरण (वर्ष 2023-24) के लिए हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ ( मिल्क फेडरेशन) को 20 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की है.

यह योजना दुग्ध उत्पादकों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य प्रदान करने की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए महिलाओं से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की पहचान कर उन्हें भी संगठित किया जाएगा. इस योजना के प्रथम चरण में जिला कांगड़ा और हमीरपुर के पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा.

इसके बाद चरणबद्ध ढंग से इस योजना को अन्य जिलों में विस्तारित किया जाएगा. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति द्वारा जिला कांगड़ा में 150 और जिला हमीरपुर में 50 दुग्ध आधारित समितियां गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिछले छह माह के दौरान लगभग 48 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां गठित की गई हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने के किए वायदे को सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा हिम गंगा योजना के शुरू करने प्रदेश सरकार इस वायदे को पूरा करने की ओर अग्रसर है. हिमाचल में दुग्ध संबंधी अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला कांगड़ा के डगवार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक मिल्क प्लांट स्थापित किया जाएगा.

इसके संचालन से लेकर विपणन संबंधी गतिविधियां एनडीडीबी की सहायता से की जाएंगी. एनडीडीबी प्लांट के संचालन और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए अपने खर्च पर दो सलाहकार भी उपलब्ध करवाएगा. लगभग तीन लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले पूर्ण स्वचालित डगवार दुग्ध संयंत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे.

इस संयंत्र के स्थापित होने से जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चम्बा जिलों के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त एनडीडीबी से 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के पाऊडर संयंत्र स्थापित करने के साथ ही 11 संयंत्रों के अपग्रेडेशन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: 100 करोड़ से सुधरेंगी शिमला की सड़कें व आधारभूत संरचनाएं, हिमाचल में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

शिमला: हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान राज्य है. कृषि और संबद्ध गतिविधियां प्रदेश की कुल आबादी के लगभग 70 प्रतिशत को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध करवाती हैं. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 13.62 प्रतिशत है. पशुपालन भी कृषि संबंधी गतिविधियों का अभिन्न अंग है. यही वजह है कि राज्य सरकार दूध आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. सरकार ने एक नई योजना हिम गंगा की घोषणा की है.

इस योजना के तहत पशुपालकों को लागत आधारित दूध का सही मूल्य प्रदान किया जाएगा और दूध की खरीद, प्रसंस्करण और विपणन की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा. राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में हिम गंगा योजना के लिए 500 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान किया है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार ने प्रथम चरण (वर्ष 2023-24) के लिए हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ ( मिल्क फेडरेशन) को 20 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की है.

यह योजना दुग्ध उत्पादकों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य प्रदान करने की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए महिलाओं से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की पहचान कर उन्हें भी संगठित किया जाएगा. इस योजना के प्रथम चरण में जिला कांगड़ा और हमीरपुर के पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा.

इसके बाद चरणबद्ध ढंग से इस योजना को अन्य जिलों में विस्तारित किया जाएगा. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति द्वारा जिला कांगड़ा में 150 और जिला हमीरपुर में 50 दुग्ध आधारित समितियां गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिछले छह माह के दौरान लगभग 48 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां गठित की गई हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने के किए वायदे को सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा हिम गंगा योजना के शुरू करने प्रदेश सरकार इस वायदे को पूरा करने की ओर अग्रसर है. हिमाचल में दुग्ध संबंधी अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला कांगड़ा के डगवार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक मिल्क प्लांट स्थापित किया जाएगा.

इसके संचालन से लेकर विपणन संबंधी गतिविधियां एनडीडीबी की सहायता से की जाएंगी. एनडीडीबी प्लांट के संचालन और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए अपने खर्च पर दो सलाहकार भी उपलब्ध करवाएगा. लगभग तीन लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले पूर्ण स्वचालित डगवार दुग्ध संयंत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे.

इस संयंत्र के स्थापित होने से जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चम्बा जिलों के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त एनडीडीबी से 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के पाऊडर संयंत्र स्थापित करने के साथ ही 11 संयंत्रों के अपग्रेडेशन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: 100 करोड़ से सुधरेंगी शिमला की सड़कें व आधारभूत संरचनाएं, हिमाचल में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.