रामपुर: जिला शिमला के रामपुर के दत्तनगर में सतलुज नदी में दो लोग फंस गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों घूमने के लिए नदी किनारे गए थे. इस दौरान विद्युत परियोजना का पानी छोड़ने के बाद जलस्तर बढ़ गया और दोनों नदी के बीच बने टापू में फंस गए.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक और युवती स्थानीय बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नदी का जलस्तर कम होने के कारण बीच में बने टापू में फोटो खींचने के लिए चले गए, लेकिन विद्युत परियोजना द्वारा पानी छोड़ने से एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ गया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन की टीम पहुंची. पानी का स्तर ज्यादा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का रेस्क्यू कर लिया गया है.
एसएचओ रामपुर अरविंद नेगी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, अग्निशमन और सेना की मदद से दोनों लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.