शिमला: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां एक के बाद एक लोगों की कोरोना से मौतें हो रही है. शनिवार शाम तक कोरोना से फिर पांच मौते हुई हैं, जिसमें तीन मरीजों ने कांगड़ा और दो लोगों ने आईजीएमसी में दम तोड़ा.
अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 156 पहुंच गया है. आईजीएमसी में सुंदरनगर के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. व्यक्ति को पिछले कल ही आईजीएमसी लाया गया था और उसकी मौत हो गई है. व्यक्ति की रिपोर्ट सुंदरनगर में ही पहले पॉजिटीव आई थी.
वहीं, आईजीएमसी में ही पंडोह मंडी की रहने वाली महिला ने दम तोड़ दिया है. महिला को सुबह 9 बजे अस्पताल लाया गया था और उसकी मौत हो गई है. इसके अलावां डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा तथा कोविड अस्पताल धर्मशाला में हुई मौत मामले में 1 मरीज जिला कांगड़ा, जबकि 2 मरीज जिला ऊना से हैं.
कांगड़ा के दौलतपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमसी में मौत हुई है. मरीज की तबीयत खराब होने पर शनिवार सुबह ही उसे टांडा में लाया गया था. बुजुर्ग विभिन्न गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त था. वहीं, ऊना जिला के मंधवाड़ा से टांडा रेफर की गई 45 वर्षीय महिला को 21 सितम्बर को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
महिला बुखार, पीलीया तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थी. ऊना जिला के ही अंब तहसील के अंतर्गत घनारी गांव की 60 वर्षीय महिला को धर्मशाला अस्पताल में 25 सितम्बर को भर्ती करवाया गया था. महिला को सांस लेने में तकलीफ थी. उक्त तीनों ही मरीजों की शनिवार सुबह मौत हो गई.
विधायक मोहनलाल ब्राक्टा पॉजिटीव
रोहडू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा कोरोना पॉजिटीव आए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. पिछले 12 दिनों से वे रोहडू के किसी भी सार्वजनिक दौरे पर नहीं थे. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो लोग गत कुछ दिनों शिमला में उनके संपर्क आए हैं. वे अपने आपको आइसोलेट होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए. वहीं रोहड़ू में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा भी पॉजिटीव आए है.
उधर, सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुछ दिनों पहले विधायक कोरोना पॉजिटीव आए थे. अब उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है.
प्रदेश में 28 नए कोरोना पॉजिटीव
प्रदेश में कोरोना के 74 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में चंबा 8, हमीरपुर 6, कांगड़ा 29, कुल्लु 2, लाहौल स्पीति 3, मंडी 25 और ऊना का 1 मरीज शामिल है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13753 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 282389 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 267261 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है.
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3893 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 9681 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 18 मरीज ऐसे है, जो कि अपना ईलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1987 संदिगधों के सैंपल लिए गए हे, जिसमें से 817 सैंपलों की रिपोर्अ नेगेटिव आई है और 1126 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.