शिमला: आईजीएमसी में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति किन्नौर और दूसरा सोलन जिला का रहने वाला था. इनमें 72 वर्षीय व्यक्ति सोलन के बद्दी का था और 12 अक्तूबर को इससे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था.
वहीं, जिला किन्नौर में कल्पा किन्नौर का रहने वाला 86 वर्षीय व्यक्ति को भी 12 अक्तूबर को ही डीडीयू अस्पताल शिमला रेफर किया गया था, जिसके बाद इससे आईजीएमसी ले जाया गया और इसकी मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के 74 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में चंबा 18, हमीरपुर 7, कांगड़ा 3, कुल्लू 8, मंडी 20, शिमला 3 और सिरमौर के 15 मरीज शामिल हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19041 पहुंच गया है. प्रदेश भर में 2565 मरीजों का उपचार चल रहा है और 16175 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 29 मरीज ऐसे हैं जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. अभी तक प्रदेश में 267 मरीजों की कोरोना से मौतें हो चुकी है.
प्रदेश में अभी तक 346110 मरीजों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 326864 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 803 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 558 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 205 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
हिमाचल मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 7 दिनों के अंदर कोरोना से जंग जीत ली है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपना फिर टेस्ट करवाया और रिपोर्ट निगेटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मुखयमंत्री फिलहाल अपने सरकारी आवास ओकओवर पर ही रहेंगे.
मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट 12 अक्तूबर को पॉजिटिव आई थी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी आईजीएमसी में भर्ती हो गए हैं. बताया जा रहा है कि परमार को थोड़ा बुखार ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते वे सोमवार सुबह 10:30 बजे पर आईजीएमसी पहुंचे.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज व प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. गौर रहे कि बीते 14 अक्तूबर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना पॉजिटिव आए थे, उन्होंने जब कोरोना का टेस्ट करवाया था, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट थे. विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.