शिमला: कुपवी से करीब 2 किमी दूर एक जीप (बोलेरो कैंपर) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जीप में 16 व्यक्ति स्वार थे जोकि कुपवी मेले से अपने अपने घरों की तरफ जा रहे थे. दुर्घटना में सबला राम गांव अजरोली सब तहसील रोनहाट और दया देवी गांव पवान, तहसील नेरवा की मौके पर मौत हो गई.
डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा के अनुसार ये सभी लोग कुपवी में स्थानीय मेले से अपने घर वापस लौट रहे थे. और कुपवी से 2 किमी दूर ही दुर्घटना का शिकार हो गए. डीएसपी के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पर्याप्त पुलिस कर्मी मौके पर भेज दिए गए हैं.
वहीं, घायलों में पूनम पत्नी पवन ग्राम कनाह, पवन ग्राम कनाह, लाजवंती पत्नी भीम सिंह ग्राम क्नाह, कमाल चंद ग्राम मालत, विद्या देवी पत्नी कमाल चंद ग्राम मालत, रंजना ग्राम क्नाह, रूपना ग्राम कनाह, मुस्कान ग्राम पबान, रोहित ग्राम केदी, किरपा राम ग्राम पबान, किरण ग्राम कनाह, पुनीत, आंचल और कल्पना शामिल हैं. वहीं, एसपी ओंमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- शिमला के कुपवी में भीषण सड़क हादसा, मौके पर 2 लोगों की मौत 14 की हालत गंभीर