रामपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेशभर में लगभग हर रोज पुलिस इन नशा तस्करों और कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन बावजूद इसके नशे के मामलों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला शिमला जिले के उपमंडल रामपुर का है. जहां रामपुर पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों से 28.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
कुल्लू के दो युवक गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह के समय रामपुर पुलिस वजीर बावड़ी के पास गश्त पर थी. इसी दौरान दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान डिंपल शर्मा उर्फ अंकुश (उम्र 26 साल) और रिंकू (उम्र 24 साल) से पुलिस ने 28.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपी कुल्लू जिले के आनी के रहने वाले हैं.
28.6 ग्राम चिट्टा बरामद: जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी ने बताया कि पुलिस टीम ने दो युवकों से 28.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जब सुबह के समय रामपुर पुलिस वजीर बावड़ी के पास गश्त पर तैनात थी तो इस दौरान वहां से दो युवक गुजर रहे थे. पुलिस ने जब उनसे सवाल किए तो वह घबरा गए. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली और इनसे चिट्टा बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि रामपुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
DSP रामपुर की चेतावनी: डीएसपी रामपुर शिवानी ने कहा कि रामपुर पुलिस ने लगातार नशे को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है. रामपुर उपमंडल के विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. ऐसे में जो नशे का कारोबार कर रहा है उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हालत में इन नशा कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढे़ं: Shimla News: चिट्टे के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा